ICC T20 World Cup 2024 Super-8: अमेरिका को हराकर टीम इंडिया ने सुपर-8 में किया क्वालीफाई, ऑस्ट्रेलिया से रोहित शर्मा एंड कंपनी की भिड़ंत तय; इन दिन खेला जाएगा महामुकाबला
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Photo Credits: Twitter)

T20 World Cup 2024 Super-8: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Indian National Cricket Team) और अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (USA National Cricket Team) के बीच बुधवार को 2024 आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप (2024 ICC Men's T20 World Cup) का 25वां मुकाबला खेला. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क (New York) के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम (Nassau County International Cricket Stadium) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया (Team India) ने अमेरिका को हराकर सुपर-8 के लिए क्वालीफाई कर लिया. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की लगातार तीसरी जीत रही. इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Australia National Cricket Team) के खिलाफ अपना मुकाबला तय कर लिया है.

टीम इंडिया सुपर-8 का आखिरी मुकाबाला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगी. उससे पहले रोहित शर्मा एंड कंपनी सुपर-8 में दो मुकाबले और खेलेगी. सुपर-8 में टीम इंडिया आखिरी मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 24 जून को सेंट लूसिया के डैरेन सैमी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी. Rohit Appreciates Surya: सूर्या ने दिखाया कि वे सिर्फ आक्रामक नहीं जुझारू पारी भी खेल सकते है- रोहित

इस बार मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप में कुल 20 टीमों ने हिस्सा लिया हैं, इन टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है. हर ग्रुप की टॉप-2 टीमें सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करेंगी. टीम इंडिया ग्रुप-ए में मौजूद है. ग्रुप-ए वाली टीम इंडिया सुपर-8 का पहला मुकाबला ग्रुप-सी की नंबर वन की टीम से खेलेगी. इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी भिड़ंत ग्रुप डी की नंबर दो की टीम के साथ होगी.

बता दें कि आईसीसी ने सुपर-8 में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला तय कर दिया था. दरअसल टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया अपने ग्रुप में सुपर-8 के लिए क्वालीफाई करने के बाद किसी भी पायदान पर रहती, लेकिन दोनों को ए1 और बी2 माना जाता और फिर यह टीमें आपस में टकराती. ऐसे में केवल टीमों को सुपर-8 में क्वालीफाई करना ज़रूरी था, जिसके बाद दोनों की भिड़ंत पहले से ही तय हो गई थी.

कनाडा के खिलाफ ग्रुप स्टेज का आखिरी मैच खेलेगी टीम इंडिया

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया को आखिरी लीग मुकाबला कनाडा के खिलाफ खेलना है. टीम इंडिया और कनाडा के बीच शनिवार यानी 15 जून को फ्लोरिडा में मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया ने अपने शुरुआती तीनों मैच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले थे. टीम इंडिया के लिए कनाडा के खिलाफ आखिरी मुकाबला ज़्यादा अहमियत नहीं रखेगा क्योंकि टीम इंडिया ने पहले ही सुपर-8 में अपनी जगह पक्की कर ली है.