ICC T20 World Cup 2024 Match Timing: यूएसए और वेस्टइंडीज में खेला जाना है आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप, यहां जानें भारत में कितने बजे लाइव देख सकेंगे मैच
भारत बनाम पाकिस्तान (Photo Credit: Twitter)

T20 World Cup 2024 Match Timing & Live: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.

इसके बाद टीम इंडिया अपने दूसरे मैच में 9 जून को पाकिस्तान से भिड़ेंगी. बहरहाल, क्या आप जानते हैं कि वेस्टइंडीज और अमेरिका में खेले जाने वाले इस वर्ल्ड कप मुकाबले भारत में कब देख पाएंगे? यानी, भारतीय समयनुसार मुकाबला कब शुरू होगा?

भारतीय समयनुसार मैच कब से लाइव देख सकेंगे

बता दें कि टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच मुकाबला न्यूयॉर्क के नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. भारतीय फैंस रात 8 बजे से इस मुकाबले का लाइव लुफ्त उठा सकते हैं. वहीं, टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच भी मैच भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. हालांकि, इस टूर्नामेंट के सारे मैचों के लिए निर्धारित समय एक जैसी नहीं है. कुछ मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे तो कुछ रात 8 बजे शुरू होंगे. इसके साथ ही कुछ मुकाबले रात 12:30 बजे से खेले जाएंगे.

वेस्टइंडीज और अमेरिका करेगा टूर्नामेंट की मेजबानी

आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अधिकतर सुपर-8 मुकाबले भारतीय समयनुसार शाम 6 बजे और रात 8 बजे शुरू होंगे. जबकि पहला सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. जबकि फाइनल मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी वेस्टइंडीज और अमेरिका कर रहे हैं. इस टूर्नामेंट के मुकाबले वेस्टइंडीज और अमेरिका के 9 स्टेडियम में खेले जाएंगे. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला 2 जून को अमेरिका और कनाडा के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें डल्लास में टकराएंगी. जबकि इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 29 जून को बारबाडोस में खेला जाना है.