मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 World Cup) में इस समय पाकिस्तान (Pakistan) की टीम और बाबर आजम (Babar Azam) कोहराम मचा रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम ने जीत की हैट्रिक लगा दी है. दूसरी तरफ बाबर आजम अपने बल्ले से कमाल दिखा रहे हैं. कई लोगों ने उनकी तुलना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) से करते हैं. विराट कोहली दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. तीनों फॉर्मेट में अगर किसी एक बल्लेबाज का दबदबा है तो वो टीम इंडिया के कप्तान किंग कोहली ही हैं. ICC T20 World Cup 2021: श्रीलंका के पूर्व गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने टीम इंडिया को दिया ये खास सुझाव, यहां पढ़ें पूरी खबर
इस बीच पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने ने विराट कोहली का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बाबर अब टी20 में सबसे तेज एक हजार रन पूरे करने वाले कप्तान बन गए हैं. बाबर आजम ने शुक्रवार को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 26 पारियों में हजार रन पूरे कर लिए हैं. टीम इंडिया के कप्तान विराट को ये कारनामा 30 पारियां में की थीं. विराट के इस रिकॉर्ड पर अब बाबर ने कब्जा कर लिया हैं.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस हैं. प्लेसिस ने 31 पारियों में ये कारनामा किया हैं. वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरॉन फिंच (32) हैं और कीवी कप्तान केन विलियमसन (36) इस मामले में पांचवें पर हैं. कप्तानी करते हुए अब तक विराट कोहली ने टी 20 में 1559 रन बनाए है. जबकि बाबर आज़म ने कुल 1042 रन जड़ें हैं.
टी20 क्रिकेट में दूसरा रिकॉर्ड देखें तो विराट कोहली आगे चल रहे हैं. विराट कोहली को सबसे ज्यादा 7 बार टी 20 में मैन ऑफ द सीरीज़ का अवॉर्ड मिला है. इस लिस्ट में बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं. बाबर आजम को अब तक 5 अवॉर्ड मिले हैं. बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच 31 अक्टूबर को दुबई में मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अपना तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.