मुंबई: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) का आगाज हो चुका हैं. टी20 वर्ल्ड कप में कई बल्लेबाजों ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा दिखाते हैं. टी20 क्रिकेट में ज्यादातर बल्लेबाज लंबे-लंबे शॉट खेलते नजर आते हैं. बल्लेबाज ये स्ट्रैटजी बनाकर चलता हैं कि वो तेजी से बल्लेबाजी करे और अधिक से अधिक रन बटोरे. ये मुकाबला आज से 14 नवंबर तक ओमान (Oman) और यूएई (UAE) में खेला जाएगा. यूएई में टी20 वर्ल्ड कप के मैच ओमान, अबुधाबी (Abu Dhabi), दुबई (Dubai) और शारजाह (Sharjah) में होंगे. टीम इंडिया को इस साल टी20 विश्व कप खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है.
भारत टी20 विश्व कप का पहला खिताब जीतने वाला देश है. कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया के पास पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट जीतने का मौका भी होगा. टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही होगा. टीम इंडिया में कई ऐसे दिग्गज है जो अपने दम पर मैच का रूख पलट सकते हैं.
डेथ ओवर सबसे ज्यादा कोहराम मचाने वाले बल्लेबाज-
जेपी डुमिनी
दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज आलराउंडर जेपी डुमिनी ने टीम के लिए कई मौकों पर बेहतरीन पारियां खेली हैं. जेपी डुमिनी टी20 के विशेषज्ञ बल्लेबाज थे. जेपी डुमिनी का डेथ ओवर में बेहतरीन रिकॉर्ड रहा है और उन्होंने 12 पारियों में डेथ ओवर्स के दौरान 13 छक्के जड़ें हैं.
युवराज सिंह
युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में डेथ ओवर्स में अपनी तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया है. युवराज सिंह ने डेथ ओवर्स में 11 पारियों खेली हैं. जिसमें उन्होंने 15 छक्के जड़ें हैं और उन्होंने 163 रन बनाए हैं. युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप जीत में अहम रोल अदा किया था. युवी ने 2007 से 2016 के बीच 31 मैच खेले, जिसमें 4 अर्धशतकों की मदद से 593 रन बनाए हैं. साल 2019 में युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.
एबी डीविलियर्स
एबी डीविलियर्स इस सूची में 19 छक्कों के साथ पहले स्थान पर हैं. एबी डीविलियर्स बड़े शॉट खेलने का माद्दा रखते हैं. डीविलियर्स ने टी20 वर्ल्ड कप के डेथ ओवरों में 11 पारियों में 19 छक्के लगाए हैं. डिविलियर्स ने 176 मैचों में 3 शतक व 40 अर्धशतकों के साथ 5 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं. डिविलियर्स 16वें ओवर में 199.54, 17वें ओवर में 189.24, 18वें ओवर में 241.56, 19वें ओवर में 267.11 और 20वें ओवर में 259.52 के स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी करते हैं.
टीम इंडिया अपना दूसरा मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ 31 अक्टूबर को खेलेगी. तीसरा मैच अफगानिस्तान के साथ 3 नवंबर को खेला जाएगा. इसके अलावा टी20 वर्ल्ड कप में क्वॉलिफायर टीम के साथ 5 नवंबर और 8 नवंबर को मुकाबला खेलेगा. भारत के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे खेले जाएंगे.