ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2022: आईसीसी (ICC) ने साल 2022 में धाकड़ खेल दिखाने के लिए टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर (Test Cricketer of the Year) का अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी के नाम की घोषणा कर दी है. इंग्लैंड (England) के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) को 'आईसीसी पुरुष टेस्ट क्रिकेट ऑफ दी ईयर-2022' (ICC Men’s Test Cricketer of the Year 2022) चुना गया है. पिछले साल बेन स्टोक्स ने 15 टेस्ट मैच खेलते हुए बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन किया. इस दौरान बेन स्टोक्स ने 870 रन बनाए और 26 विकेट भी चटकाए.
क्रिकेट के इस बड़े अवॉर्ड को हासिल करने की रेस में बेन स्टोक्स ने अपने साथी खिलाड़ी जॉनी बेयरस्टो, ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा को पीछे छोड़ा हैं. ये तीनों प्लेयर्स भी बेन स्टोक्स के साथ इस अवॉर्ड के लिए पिछले महीने नॉमिनेट किए गए थे. IND vs NZ T20 Head to Head: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला कल, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
Leading from the front 🌟
England's inspirational captain is the recipient of the ICC Men's Test Cricketer of the Year 2022 Award 🏅#ICCAwards
— ICC (@ICC) January 26, 2023
साल 2022 में खूब जमाया रंग
बता दें कि इंग्लैंड के दिग्गज आलराउंडर बेन स्टोक्स ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट में गेंद और बल्ले के साथ-साथ कप्तानी में भी खूब जलवा बिखेरा. बल्लेबाजी में जहां बेन स्टोक्स ने 15 मैचों की 26 पारियों में 36.25 की औसत और 71.54 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे. वहीं, गेंदबाजी में बेन स्टोक्स ने 31.19 की औसत से विकेट चटकाए. पिछले साल बेन स्टोक्स ने 2 शतक भी जड़े. कप्तानी में तो वह लाजवाब रहे.
वहीं, बतौर कप्तान बेन स्टोक्स ने काफी ज्यादा सफलता हासिल की. कप्तान के तौर पर, बेन स्टोक्स ने पिछले साल न्यूजीलैंड को तीन मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया था. टीम इंडिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट जीतने में सफल रहे और सीरीज भी बराबर की. इसके बाद, साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज को पहला टेस्ट हारने के बावजूद जीता. साल 2022 के अंत में बेन स्टोक्स की अगुवाई में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान का ऐतिहासिक दौरा किया और उनको उन्हीं के घर में टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करते हुए इतिहास रचा. आंकड़ों को देखें तो बेन स्टोक्स ने पिछले साल 10 मुकाबलों में कप्तानी की और महज एक मुकाबला गंवाया हैं. 9 मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम ने जीत हासिल की है.