IND vs NZ T20 Head to Head: टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच रोमांचक मुकाबला कल, यहां देखें हेड टू हेड आंकड़े
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

मुंबई: वनडे सीरीज (ODI Series) में 3-0 से वाइट वाश करने के बाद अब टीम इंडिया (Team India) अब न्यूजीलैंड (New Zealand) के खिलाफ 27 जनवरी से टी-20 सीरीज (T20 Series) के लिए मैदान में उतरेगी. टीम इंडिया की कमान दिग्गज आलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की हाथों में होगी, वहीं मिशेल सेंटनर (Mitchell Santner) न्यूजीलैंड टीम का नेतृत्व करेंगे. दोनों ही टीमें सीनियर खिलाड़ी की गैरमौजूदगी में मैदान में उतरेगी.

टीम इंडिया में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली जैसे सितारे नहीं होंगे, वहीं न्यूजीलैंड की टीम में भी केन विलियमसन, ट्रेंट बोल्ट और टिम साउदी जैसे खिलाड़ी नहीं होंगे. टी-20 सीरीज में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है. Axar Patel Marriage: टीम इंडिया के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल की शादी आज, दुल्हन मेहा पटेल पर चढ़ा हल्दी का रंग (Watch Video)

टी20 सीरीज का पहला मैच जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्पलेक्स रांची में खेला जाएगा. पिछले एक साल से टीम इंडिया द्विपक्षीय टी20 सीरीज में अजेय है. फिर रांची में टीम इंडिया का रिकॉर्ड भी काफी शानदार रहा है. इससे पहले दोनों टीमों का 22 बार टी20 में आमना-सामना हो चुका है.

हेड टू हेड आंकड़े

बता दें कि टीम इंडिया और न्यूजीलैंड की टीम टी20 में 22 बार आमने सामने हुई है. 12 बार टीम इंडिया को जीत मिली है, वहीं 9 बार न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है. एक मुकाबला टाई रहा था. अपने घर में टीम इंडिया ने पांच बार और न्यूजीलैंड ने चार बार जीत हासिल की है. वहीं घर से बाहर टीम इंडिया ने सात बार और न्यूजीलैंड ने तीन बार जीत दर्ज की है.

टी-20 सीरीज का पूरा शेड्यूल:

27 जनवरी- पहला टी-20, जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स (रांची) शाम- 7:30 बजे

29 जनवरी- दूसरा टी-20, भारत रत्न श्री अटल विहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम (लखनऊ) शाम-7:30 बजे

1 फरवरी- तीसरा टी-20, नरेंद्र मोदी स्टेडियम (अहमदाबाद) शाम-7:30 बजे.

दोनों टीमें:

टीम इंडिया की टी20 टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), सूर्यकुमार यादव (उपकप्तान), अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुडा, ईशान किशन (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), पृथ्वी शॉ, शिवम मावी, शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, उमरान मलिक, वाशिंगटन सुंदर.

न्यूजीलैंड की टीम: मिचेल सैंटनर (कप्तान), फिन एलन, माइकल ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवोन कॉन्वे (विकेटकीपर), जैकब टफी, लॉकी फर्ग्युसन, बेंजामिन लिस्टर, डेरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स्, माइकल रिपन, हेनरी शिप्ले, ईश सोढी, ब्लेयर टिकनर.