नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम विश्वकप 2019 की तैयारी करती हुई नजर आ रही है. लगातार टीम इंडिया में बदलाव देखने के लिए मिल रहे हैं. 2019 वर्ल्ड कप के लिए टीम के चयनकर्ता लगातार युवा खिलाड़ियों पर निगाह बनाए हुए हैं. इसके अलावा टीम के कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिन पर 2019 की फतह के लिए ज्यादा दारोमदार होगा. इसी कड़ी में आइए अब आपको उन खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं जिन्हें लेकर वर्ल्डकप जीतने के सपने देखे जा रहे हैं.
रोहित शर्मा:
भारतीय टीम के ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा पर हमेशा की तरह दर्शकों को वर्ल्डकप में खासी उम्मीद होगी. फिलहाल चल रहे टेस्ट मैच में के दौरान भी उनका प्रदर्शन देख कर लगा रहा है कि विश्वकप के दौरान उनके बल्ले से जीत के लिए रन निकलने वाले हैं. रोहित शर्मा ने कई बार टीम को संकट से उबार जीत दिलाने का काम किया है. इसलिए उन पर विश्वकप को लेकर काफी जिम्मेदारियां होंगी. अब ये देखने वाली बात होगी कि रोहित इस जिम्मेदारी पर कितने खरे उतरते हैं. दर्शकों को उम्मीद है कि रोहित शर्मा निश्चित रूप से टीम इंडिया के लिए अच्छा काम करते हुए नजर आएंगे.
यह भी पढ़े: 2019 में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और इंग्लैंड से मिलेगी चुनौती, पढ़ें पूरे साल का शेड्यूल
विराट कोहली
विराट की कप्तानी में ये पहला विश्वकप होने जा रहा है. इसलिए विश्वकप के दौरान कोहली के कंधों पर ज्यादा जिम्मेदारियां होंगी इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता है. वहीं अगर कोहली के प्रदर्शन की बात की जाए तो बता दें कि टेस्ट के दौरान एक दो मैच को दरकिनार कर दिया जाए तो कोहली ने शानदार पारियां खेली हैं. ये बात सही है जब भी भारतीय टीम को रनों की दरकार होती है कोहली ने अपना 100 फीसदी दिया है. इस लिहाज से कोहली के ऊपर 2019 के विश्वकप में लोगों की निगाहें टिकी होंगी.
एमएस धोनी
अनहोनी की होनी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी पर 2019 विश्वकप में दर्शकों को काफी उम्मीदें होंगी. क्योंकि धोनी की कप्तानी में पिछला वर्ल्ड कप भारत हार चुका है. हां, इस बार धोनी के ऊपर दबाव कम होगा. क्योंकि इस बार धोनी कप्तानी नहीं कर रहे हैं. इस लिहाज से उन्हें खेलने में थोड़ी सहूलियत मिलेगी और बिना किसी दबाव के वो बल्लेबाजी कर सकेंगे. इतना ही नहीं एक बात और है जो इस विश्वकप को धोनी और उनके फैंस के लिए खास बनाती है. दरअसल, खबर है कि धोनी इस विश्वकप के बाद से क्रिकेट से सन्यास ले लेंगे. अगर ऐसा होता है तो धोनी के लिए ये मैच बेहद ही खास होगा और उन्हें किसी भी कीमत पर शानदार पारी खेल विश्वकप को जिताना ही होगा.
जसप्रीत बुमराह
भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय गेंदबाजी ब्रिगेड में सबसे बड़ा और प्रमुख नाम अगर किसी का लिया जाएगा तो वो हैं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जो अपनी प्रतिभा से भारतीय टीम के अभिन्न अंग बन गए हैं. जसप्रीत बुमराह तेज गेंदबाजी में ना केवल भारत बल्कि पूरे क्रिकेट जगत में मौजूदा समय के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज हैं. ऐसे में विश्व कप में जसप्रीत बुमराह के बिना तो भारतीय टीम की कल्पना तक नहीं की जा सकती है.
कुलदीप यादव
भारतीय क्रिकेट टीम में इस बार स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी विश्व कप को लेकर अश्विन या जडेजा नहीं बल्कि कुलदीप यादव के कंधों पर होने जा रही है. कुलदीप यादव अपने कमाल के प्रदर्शन से तीनों ही फॉर्मेट में जगह बना चुके हैं. कुलदीप यादव ने पिछले करीब 1 साल से अपनी स्पिन गेंदबाजी से जबरदस्त प्रदर्शन किया है. जो भारतीय वनडे टीम में फिरकी के खास हथियार बन चुके हैं. ऐसे में कुलदीप की भूमिका विश्व कप मे बेहद ही अहम हो सकती है.
बता दें कि ICC Cricket World Cup 2019 मई के अंत में इंग्लैंड में खेला जाएगा. क्रिकेट के इस महाकुम्ब के लिए सभी टीम तैयारी में जुट गई हैं.