PAK vs BAN, ICC Cricket World Cup 2019: पाकिस्तान ने जीता टॉस, सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद बरकरार
कप्तान सरफराज अहमद (Photo Credits : IANS)

शुक्रवार को आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019)  में पाकिस्तान (Pakistan)  का सामना बांग्लादेश (Bangladesh) से होने जा रहा है. पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल की राह पहले से ही काफी मुश्किल थी. उसे मैच जीतने के लिए टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी लेने की बेहद जरुरत थी और कुछ वैसे ही हुआ. अब पाकिस्तानी टीम को पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश को एक विशाल लक्ष्य देना होगा. अगर पाकिस्तान 400 रन बनाता है तो उसे सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए बांग्लादेश को 84 रनों पर ऑल आउट करना होगा.

आपको बता दें कि पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने मैच से पहले 500 रन बनाने का दावा किया था. उन्होंने कहा था कि, "हम इस मैच में 500 रन बनाने की कोशिश करेंगे.सेमीफाइनल के लिए जो जरूरत है हम वह करने की कोशिश करेंगे लेकिन हमें वास्तविकता के साथ रहना होगा. अगर अल्लाह ने चाहा तो चमत्कार हो सकता है."

यह भी पढ़ें:- BAN vs PAK, ICC Cricket World Cup 2019: आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच होगी भिडंत, लार्डस स्टेडियम में होगा मुकाबला

भारत की बात करें तो टीम विश्व कप 2019 के सेमीफाइनल्स में प्रवेश कर चुकी है. भारत ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच खेले हैं और 6 मैचों में जीत हासिल की है. इस समय अंक तालिका में भारतीय टीम 13 अंको के साथ दूसरे स्थान पर है. भारत शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना आखिरी लीग मुकाबला खेलेगा.