ICC Cricket World Cup 2019: इस परिवार ने पार की जुनूनियत की सारी हदें, भारत का मैच देखने के लिए किया ये बड़ा काम
भारत का मैच देखने के लिए इस परिवार ने पार की जुनूनियत की सारी हदें (Photo Credits: Facebook)

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2019 (ICC Cricket World Cup 2019) का खुमार सभी पर चढ़ा हुआ है. बहुत से भारतीय फैन्स टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए इंग्लैंड (England) भी गए हुए हैं. हाल ही में सुपरफैन दादी चारूलता जी का जोशीला अंदाज भी सुर्खियों में था. अब एक परिवार ने भी जुनूनियत की सारी हदें पार कर दी हैं. दरअसल, सिंगापुर की एक फैमिली भारतीय टीम (Indian Team) को चीयर करने के लिए कार से लंदन पहुंच गई. उन्हें ये सफर तय करने में 1 महीने से भी ज्यादा का समय लगा.

परिवार के सभी सदस्यों ने 17 मई को अपने सफर की शुरुआत की थी. 17 देशों के बॉर्डर पार करने के बाद 5 जुलाई को ये परिवार लंदन पहुंचा. इस परिवार को ये उम्मीद है कि वे 14 जुलाई को लॉर्ड्स में भारतीय टीम के लिए चीयर करेंगे. एक नजर डालिए कुछ तस्वीरों पर:-

 

यह भी पढ़ें:- ICC CWC 2019: पेप्सी के विज्ञापन में नजर आई टीम इंडिया की सुपर फैन दादी चारुलता पटेल, देखें वीडियो

आपको बता दें कि विश्व कप में अभी तक भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा है. आज मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेल रहा है. न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था. 46.1 ओवर्स तक कीवी टीम का स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 211 रन था. अभी बारिश ने मैच में रुकावट डाल दी है. दोनों टीमें आज का मैच जीतकर फाइनल में प्रवेश करना चाहेंगी.