ICC CWC 2019: पेप्सी के विज्ञापन में नजर आई टीम इंडिया की सुपर फैन दादी चारुलता पटेल, देखें वीडियो
चारुलता पटेल (Photo Credits: YouTube)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के 40वें मुकाबले में भारत बनाम बांग्लादेश (India vs Bangladesh) मैच के दौरान एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड (Edgbaston Cricket Ground) में एक 87 वर्षीय बुजुर्ग महिला चारुलता पटेल (दादी) को इंडियन टीम का उत्साह बढ़ाते हुए देखा गया था. इस मैच में इस सुपर फैन को वुवुजेला बजाते हुए देखा गया था. मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इस सुपर फैन से मुलाकात भी की थी. बता दें कि कोहली ने इस इस सुपर फैन को आगे के मैचों के लिए अपने कोटे के चार पास दिए थे, ताकि ये आराम से आगे के मैचों का आनंद ले सकें.

इस मैच के बाद यह बुजुर्ग महिला रातो-रात स्टार बन गई थीं. जिसके बाद पेप्सिको ने इस महिला के साथ ऐड के लिए टाइअप किया है. पेप्सी के स्वैग कैम्पेन में चारुलता को नया स्वैग स्टार बनाया गया है. पेप्सिको के प्रवक्ता ने कहा था, 'खेल के प्रति उनकी दीवानगी दुनिया को दिखाती है कि जीवन के अद्भुत लम्हों को जीने में उम्र कोई बाधा नहीं होती.

यह भी पढ़ें- ICC CWC 2019: भारत बनाम श्रीलंका मैच के दौरान फिर चीयर करती नजर आई टीम इंडिया की सुपर फैन दादी चारुलता पटेल, देखें तस्वीर

बता दें कि भारत बनाम बांग्लादेश मैच के दौरान उन्होंने एक न्यूज एजेंसी से बात करते हुए कहा था कि भारत ने जब कपिल देव के कप्तानी में पहला विश्वकप जीता था, तब भी वह मैदान में थीं. उन्होंने कहा, 'भारत निश्चित रूप से विश्व कप जीतेगा. मैं भगवान गणेश से प्रार्थना करती हूं कि भारत जीते. मेरा आशीर्वाद हमेशा टीम के साथ है. जब कपिल पाजी 1983 में वर्ल्डकप जीते थे, तब भी मैं वहां थी.'