ICC Cricket World Cup 2019: डेल स्टेन के बाद वर्ल्ड कप टूर्नामेंट से मोहम्मद शहजाद भी चोट की वजह से हुए बाहर
मोहम्मद शहजाद (Photo Credits: Getty Images)

ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 से दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) के बाद अफगानिस्तान (Afghanistan) के विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद (Mohammad Shahzad) भी अपने घुटने में चोट के कारण बाहर हो गए हैं. बता दें कि उनके स्थान पर टीम में इकराम अली खिल (Ikram Ali Khil) को शामिल किया गया है. इकराम के नाम को टूर्नामेंट की तकनीकी समिति ने मंजूरी दे दी है.

शहजाद पाकिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में इसी चोट के कारण रिटायर्ड हो गए थे. उन्होंने हालांकि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ मैच खेले थे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वह खाता भी नहीं खोल पाए थे और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सिर्फ सात रन बनाए थे. 2015 विश्व कप के बाद से शाहजाद अफगानिस्तान के लिए वनडे में सबसे ज्यादा रन करने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर हैं. उन्होंने 55 पारियों में 1,843 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें- AFG vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: नुवान प्रदीप और मलिंगा की घातक गेंदबाजी के सामने अफगानिस्तान की पूरी टीम 152 रनों पर हुई ढेर, श्रीलंका ने 35 रनों से हराया

इकराम ने पिछले साल आयरलैंड के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण किया था. 20 साल के इकराम ने दो वनडे और एक टेस्ट मैच खेला है. विश्व कप-2019 में अफगानिस्तान को अपना अगला मुकाबला न्यूजीलैंड से शनिवार को टॉनटन में खेलना है.