मुंबई: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम (Australia Women's Cricket Team) के बीच कल यानी 30 दिसंबर को वनडे सीरीज (ODI Series) का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को छह विकेट से हराया था. तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया को सीरीज में बने रहना हैं तो कल का मुकाबला किसी भी हालत में जीतना पड़ेगा. Virat Kohli Milestone: विराट कोहली इतिहास रचने से बस एक कदम दूर, सचिन तेंदुलकर के इस 'महारिकॉर्ड' की कर सकते हैं बराबरी
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजी के अनुकूल मानी जाती है. बाउंड्री छोटी होने की वजह से इस पिच पर एक हाई स्कोर की उम्मीद की जा सकती है और यदि दोनों टीम पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लेते हैं तो वे बोर्ड पर एक बड़ा स्कोर पोस्ट करने की कोशिश करेंगे. पहले वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 282 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 21 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.
हेड टू हेड आकडे़ं
दोनों टीमों के हेड टू हेड की बात करें तो, अब तक दोनों टीमों के बीच 51 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले जा चुके हैं. इस दौरान ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 41 वनडे इंटरनेशनल मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि भारत ने सिर्फ 10 मुकाबले जीते हैं.
कहां और कैसे देखें लाइव मैच
टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मुकाबले का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा. वहीं, फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. दोनों टीमों के बीच ये मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से खेला जाएगा.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
टीम इंडिया: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मानधना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, पूजा वस्त्राकर, स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु.
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान), फिबी लिचफील्ड, ऐलिस पेरी, बेथ मूनी, ताहलिया मैकग्राथ, एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड, अलाना किंग, किम गार्थ, मेगन शुट्ट, जॉर्जिया वेयरहैम.