Virat Kohli Milestone: विराट कोहली इतिहास रचने से बस एक कदम दूर, सचिन तेंदुलकर के इस 'महारिकॉर्ड' की कर सकते हैं बराबरी
विराट कोहली (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और साउथ अफ्रीका (South Africa) के बीच टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला सेंचुरियन (Centurion) में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया को एक पारी और 32 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने दोनों पारियों में अपने प्रदर्शन से निराश किया. पहली पारी में केएल राहुल (KL Rahul) को छोड़कर कोई दूसरा बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका. वहीं दूसरी पारी में केवल स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) ही रन बना सकें.

बता दें कि टीम इंडिया साल 2023 में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेल चुकी है. इस साल टीम इंडिया का प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट में शानदार रहा है. इसके साथ ही विराट कोहली के इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,048 रन पूरे हो गए हैं. विराट कोहली अब सबसे ज्यादा सालों में इंटरनेशनल क्रिकेट में 2,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. विराट कोहली ने 7 बार एक साल में 2,000 से ज्यादा रन बनाए हैं. Most Hundreds In International Cricket In 2023: इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में विराट कोहली और शुभमन गिल ने जड़ें सबसे ज्यादा शतक, देखें आकंड़ें

अगर विराट कोहली अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में केवल एक अर्धशतक लगा देते हैं तो वो पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के 'महारिकॉर्ड' की बराबरी कर लेंगे. दरअसल, सचिन तेंदुलकर ने SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज़्यादा बार 50 से ज़्यादा के रन बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर ने सेना देशों में कुल 74 बार 50 या उससे ज़्यादा रन बनाया है. अब इस लिस्ट में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं. विराट कोहली 73 बार सेना देशों में 50 से ज़्यादा का स्कोर कर चुके हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में अगर 'किंग' कोहली एक पारी में भी 50 रनों का आंकड़ा छू लेते हैं, तो विराट कोहली सेना देशों में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा 50 प्लस का स्कोर करने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. अगर विराट कोहली साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दोनों पारियों में 50 रन बना लेते हैं, तो विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.

टीम इंडिया अब साउथ अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीत पाएगी, क्योंकि केवल 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में से पहला टेस्ट टीम इंडिया हार चुकी है. अब अगर टीम इंडिया दूसरा टेस्ट मैच जीत भी जाती है, तो सीरीज ड्रॉ हो जाएगी. टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के मैदान पर यह टेस्ट मैच खेला गया था.

इस टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहली पारी में टीम इंडिया महज 245 रन पर सिमट गई, लेकिन उसके बाद साउथ अफ्रीका की टीम ने 408 रन बना दिए, जिसमें डीन एल्गरल ने अकेले 185 रनों की पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच बन गए. वहीं, टीम इंडिया दूसरी पारी में भी केवल 131 रन ही बना पाई और यह मैच पारी और 32 रनों से हार गई.