मुंबई: टीम इंडिया (Team India) आगामी 12 जुलाई से वेस्टइंडीज दौरे (West Indies Tour) की शुरुआत करने जा रही है. 3 जुलाई को टीम इंडिया के खिलाड़ी दौरे के लिए रवाना होंगे. आगामी दौरे पर टीम इंडिया कुल 10 मैच खेलेगी. जिसमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series), 3 मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series) और 5 मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेली जाएगी. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारत की टेस्ट और वनडे टीम घोषित की.
इस सीरीज के सभी मैचों का लुफ्त फैंस अब अपने टीवी पर भी फ्री में उठा पाएंगे. 12 जुलाई से 13 अगस्त कर होने वाले इस दौरे के सभी मुकाबलों को टीवी पर फ्री में दिखाया जाएगा. टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले सीरीज का सीधा प्रसारण दूरदर्शन (डीडी) भारत पर किया जाएगा. डीडी दर्शकों को अपनी भाषा में खेल देखने का भी ऑप्शन देगा. ENG vs AUS 4th Test, Live Score Update: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला
टी20 और वनडे सीरीज का प्रसारण हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, बांग्ला और कन्नड़ में डीडी स्पोर्ट्स के साथ-साथ नेटवर्क के क्षेत्रीय चैनलों डीडी पोधिगई, डीडी सप्तगिरी, डीडी यादगिरी, डीडी बांग्ला और डीडी चांदना पर किया जाएगा. टेस्ट मैचों का सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स पर किया जाएगा. डीडी स्पोर्ट्स पर प्राथमिक प्रसारण में हिंदी और इंग्लिश का संयोजन होगा.
बता दें कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में मिली करारी हार के बाद यह पहली बार होगा जब टीम इंडिया एक्शन में नजर आएगी और टीम नए डब्ल्यूटीसी साइकल की शुरुआत जीत के साथ करना चाहेगी. रोहित शर्मा, विराट कोहली, हार्दिक पांड्या जैसे दिग्गज खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी, जबकि यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़ जैसे युवा खिलाड़ी भी इस मौके का फायदा उठाने के लिए मैदान में उतर सकते हैं. वहीं इस सीरीज को जियो सिनेमा पर भी फ्री में स्ट्रीम किया जाएगा.
वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट और नवदीप सैनी.
टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक और मुकेश कुमार.