History of Indian Team in T20 World Cup: बेहद दिलचस्प है टीम इंडिया का टी20 वर्ल्ड कप का इतिहास, यहां देखें भारतीय टीम की जर्नी
टीम इंडिया (Photo Credits: BCCI/Twitter)

T20 World Cup 2024 Schedule: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) की तैयारियां शुरू हो चुकी है. इस बार टूर्नामेंट का आयोजन वेस्टइंडीज (West Indies) और यूएस (US) में होगा. इस टूर्नामेंट के लिए आईसीसी (ICC) शेड्यूल का एलान शुक्रवार यानी 5 जनवरी को कर दिया है. टीम इंडिया (Team India) अपना पहला मुकाबला आयरलैंड (Ireland) के साथ खेलेगी. टीम इंडिया को ग्रुप ए में रखा गया है. ग्रुप ए में टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान (Pakistan) और आयरलैंड (Ireland) को रखा गया हैं. टीम इंडिया और आयरलैंड के बीच 5 जून को मैच खेला जाएगा.

शुक्रवार को आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड कप का पूरा शेड्यूल भी जारी कर दिया हैं. शेड्यूल के मुताबिक, सभी 20 टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है. टीम इंडिया को ग्रुप ए में जगह मिली हैं. टीम इंडिया के साथ ग्रुप ए में पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा और होस्ट यूएसए भी हैं. टीम इंडिया को अपने ग्रुप स्टेज के मुकाबले इन्हीं टीमों से खेलना है. MS Dhoni Spotted Smoking Hookah In Video: पार्टी में हुक्का पीते नजर आए एमएस धोनी? सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो ने मचाया तहलका

एक बार फिर से टीम इंडिया नई उम्मीदों के साथ ट्रॉफी पर कब्जा करने के लिए तैयार है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान जल्द ही हो सकता हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन

बता दें कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अबतक आठ सीजन खेले गए हैं. टीम इंडिया ने सभी सीजन में हिस्सा लिया है. टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन साल 2007 में खेला गया था. पहले ही साल टीम इंडिया एमएस धोनी की अगुवाई में शानदार प्रदर्शन प्रदर्शन करते हुए ट्रॉफी पर कब्जा करने में कामयाब हुई थी. हालांकि, उसके बाद से टीम इंडिया को दूसरी बार अपने ट्रॉफी का बेसब्री से इंतजार है.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के दूसरे, तीसरे और चौथे सीजन में टीम इंडिया सुपर-8 स्टेज से ही बाहर हो गई थी. इसके बाद साल 2014 में टीम इंडिया रनरअप रही थीं. साल 2016 और 2022 में टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफर किया था. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया का सबसे निराशाजनक प्रदर्शन साल 2021 में देखने को मिला था. इस साल टीम इंडिया सुपर-12 स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में टीम इंडिया अबतक कुल 45 मुकाबले खेली हैं. इस दौरान टीम इंडिया ने 28 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि 15 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा एक मैच टाई रहा है और एक बेनतीजा रहा हैं.

साल 2007– चैंपियन

साल 2009– सुपर-8

साल 2010– सुपर-8

साल 2012– सुपर-8

साल 2014– रनरअप

साल 2016– सेमीफाइनल

साल 2021– सुपर-12

साल2022– सेमीफाइनल.

 

टीम इंडिया का वर्ल्ड कप शेड्यूल

बता दें कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को अपना पहला मुकाबला 5 जून को आयरलैंड के साथ खेलना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला न्यूयॉर्क में खेला जाएगा. इस मुकाबले के बाद टी20 वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा और रोमांचक मुकाबला 9 जून को न्यूयॉर्क में ही खेला जाएगा. इस मुकाबले में टीम इंडिया और पाकिस्तान आमने सामने होंगी. इसके बाद टीम इंडिया अपना तीसरा ग्रुप स्टेज मैच 12 जून को न्यूयॉर्क में ही अमेरिका के खिलाफ और चौथा लीग मैच 15 जून को फ्लोरिडा में कनाडा के खिलाफ खेलेगी.