Happy Valentine's Day 2019: किसी ने घर से भागकर तो किसी ने बचपन के दोस्त से की शादी, जानें इस 'वैलेंटाइन डे' पर इन क्रिकेटरों की लव स्टोरी
(Photo Credits: File Photo)

देश में इन दिनों 'वैलेंटाइन डे' (Valentine's Day) की धूम मची हुई है. वैसे तो अपनी मोहब्बत बयां करने के लिए किसी खास दिन, मौके या वक्त की दरकार नहीं होती, लेकिन वैलेंटाइन डे को इजहार-ए-इश्क के लिए खास बताया गया है. कई भारतीय क्रिकेटर्स ऐसे हैं, जिन्होंने अपने प्यार को अपना जीवन साथी बनाया है. आज हम इस कड़ी में ऐसे खिलाड़ियों की बात करेंगे, जिनकी लव स्टोरी किसी रोमांचक मुकाबले से कम नहीं है.

महेंद्र सिंह धोनी और साक्षी रावत:

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एवं वर्तमान में भारतीय टीम की बल्लेबाजी के रीढ़ महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने अपनी बचपन की दोस्त साक्षी रावत (Sakshi Dhoni) के साथ शादी की. इनकी कहानी किसी बॉलीवुड फिल्म से कम नहीं है. दोनों मिले और बिछड़े, ताकि हमेशा के लिए एक-दूजे के हो सके. साक्षी और धोनी, दोनों ही एक दूसरे को काफी समय से जानते थे. इनके पिता एक ही कंपनी में काम करते थे और दोनों परिवारों में संबंध काफी अच्छे थे. धोनी और साक्षी का स्कूल भी एक ही था. मगर फिर साक्षी का परिवार देहरादून चला गया, लेकिन ये दूरियां नियती की नई कहानी की शुरुआत ही थी. धीरे-धीरे दोनों के बीच की पार्टनरशिप शुरू हो गई. धोनी और साक्षी का अफेयर काफी टाइम तक सीक्रेट रहा. शादी भी बेहद शांति से प्लान की गई. 4 जुलाई 2010 को दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

यह भी पढ़ें- धोनी को मिली एक और बड़ी उपलब्धि, रांची के जेएससीए स्टेडियम का साउथ स्टैंड हुआ महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन

सौरव गांगुली और डोना गांगुली:

भारतीय टीम में 'दादा' के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने अपनी बचपन की दोस्त डोना (Dona Roy) के साथ घर से भागकर कोर्ट मैरिज की थी. जी हां डोना और सौरव गांगुली एक दूसरे के पड़ोसी थे. बता दें कि सौरव और डोना के परिवार वालों को उनका साथ पसंद नहीं था. सौरव को डोना से प्यार तभी हो गया था जब वह स्कूल में थे. दोनों अलग-अलग स्कूल में पढ़ते थे, लेकिन डोना की एक झलक पाने के लिए 'दादा' उनके स्कूल के अक्सर चक्कर लगाया करते थे. इंग्लैंड दौरे के बाद सौरव गांगुली ने डोना के साथ घर से भागकर कोर्ट मैरिज कर ली. जब घर वालों को पता चला तो पहले सब लोग नाराज हुए बाद में दोनों के परिवार ने शादी को स्वीकार कर लिया. इसके कुछ दिन बाद फॉर्मल वेडिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया और 21 फरवरी 1997 को दोनों ने बंगाली रीति-रिवाज से शादी की. डोना के लिए सौरव आज भी पड़ोसी, बेस्ट फ्रेंड हैं जिनके साथ उन्हें प्यार हो गया था. वह कहती हैं कि उन्हें एक व्यक्ति से प्यार हुआ था किसी क्रिकेटर से नहीं.

यह भी पढ़ें- धोनी ने जमीन पर गिरने नहीं दिया तिरंगा, फैन्स का जीता दिल

युवराज सिंह और हेजल कीच:

भारतीय टीम में 'सिक्सर किंग' के नाम से मशहूर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) एक क्रिकेटर और हेजल कीच (Hazel Keech) एक एक्ट्रेस थीं. युवी ने भी हेजल कीच का प्यार पाने के लिए 3 साल की कड़ी मेहनत की. जी हां कहानी फिल्मी लग सकती है, लेकिन बिल्कुल सच है. युवराज सिंह तीन साल तक लगातार कोशिश करते रहे कि वह कीच के साथ कॉफी डेट पर जाएं, लेकिन उनकी बात बन नहीं पा रही थी. ऐसा नहीं था कि हेजल इसके लिए मना कर देती थीं. वो हर बार मुलाकात के लिए हां करती थीं. मगर मुलाकात के दिन ही ऐन मौके पर अपना फोन ऑफ कर देती थीं या फिर युवराज का फोन ही नहीं उठाती थीं. वहीं युवराज ने एक इंटरव्यू में बताया था कि हेजल ने तीन महीने बाद फेसबुक पर उनकी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की थी. कहते हैं ना कि प्यार करने वालों की कभी हार नहीं होती. तो यहां भी देर से ही सही मगर युवराज के लिए भी वो दिन आया. लगभग तीन साल बाद युवराज और हेजल कॉफी डेट पर मिले. बता दें कि अब दोनों की शादी हो चुकी है. 30 नवंबर 2016 को वे शादी के बंधन में बधें थे.