GAW Win Global Super League T20 2025 Title: ग्लोबल सुपर लीग फाइनल में गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने रंगपुर राइडर्स को 32 रन से हराकर खिताब किया अपने नाम, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड
हमानुल्लाह गुरबाज़ और इमरान ताहिर(Photo credit: X @gslt20)

Guyana Amazon Warriors vs Rangpur Riders Match Scorecard: गयाना अमेज़न वॉरियर्स बनाम रंगपुर राइडर्स ग्लोबल सुपर लीग 2025 का फाइनल मुकाबला 19 जुलाई(शनिवार) को गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेले गए, जिसमें गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने रंगपुर राइडर्स को 32 रनों से हराकर शानदार अंदाज़ में खिताब अपने नाम कर लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी गयाना की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट खोकर 196 रन बनाए, जिसके जवाब में रंगपुर की टीम 19.5 ओवर में 164 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने ग्लोबल सुपर लीग 2025 का खिताब अपने नाम किया. मलेशिया ने सिंगापुर को 6 विकेट से हराया, असलम खान मलिक और सैयद अज़ीज़ नेखेला तूफानी पारी, यहां देखें फुल स्कोरकार्ड

गयाना अमेज़न वॉरियर्स ने जीता ग्लोबल सुपर लीग फाइनल का खिताब

गयाना की पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी रही, लेकिन जॉनसन चार्ल्स ने 48 गेंदों में 67 रन (11 चौके, 1 छक्का) बनाकर टीम को मज़बूती दी. हालांकि वह "रिटायर्ड आउट" हो गए. उनके साथ रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 38 गेंदों पर 66 रन (6 चौके, 4 छक्के) बनाए। अंतिम ओवरों में रोमारियो शेफर्ड ने सिर्फ 9 गेंदों पर 3 छक्कों और 1 चौके की मदद से 28 रन ठोक दिए, जिससे स्कोर 196 तक पहुंच गया. रंगपुर की ओर से इफ्तिखार अहमद और शम्सी ने 1-1 विकेट लिया, लेकिन गेंदबाज़ी कुछ खास नहीं रही.

लक्ष्य का पीछा करते हुए रंगपुर राइडर्स की शुरुआत बेहद खराब रही. मात्र 6 रन पर पहला विकेट गिर गया और नियमित अंतराल पर विकेट गिरते गए. सैफ हसन ने 26 गेंदों पर 41 और इफ्तिखार अहमद ने 29 गेंदों पर 46 रन बनाकर थोड़ी उम्मीद जगाई, लेकिन मिडिल ऑर्डर का पूरी तरह से फ्लॉप होना टीम पर भारी पड़ा. महिदुल इस्लाम अंकों ने भी 17 गेंदों में 30 रन बनाए, लेकिन टीम लक्ष्य से काफी पीछे रह गई. गयाना के लिए ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 ओवर में 37 रन देकर 3 विकेट, जबकि कप्तान इमरान ताहिर और गुडकैश मोती ने 2-2 विकेट झटके.