Singapore National Cricket Team vs Malaysia National Cricket Team Match Scorecard: सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम मलेशिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एशिया पैसिफिक क्रिकेट चैंपियंस ट्रॉफी(, Asia Pacific Cricket Champions Trophy) 2025 का तीसरा मुकाबला 19 जुलाई(शनिवार) को सिंगापुर(Singapore) के सिंगापुर राष्ट्रीय क्रिकेट मैदान(Singapore National Cricket Ground) में खेला गया. जिसमें मलेशिया ने सिंगापुर को करारी शिकस्त दी. इस मुकाबले में मलेशिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी और सिंगापुर को 20 ओवर में 105 रन पर रोक दिया. मलेशिया ने यह लक्ष्य सिर्फ 9.4 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया और मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया. इस शानदार जीत के नायक रहे तेज गेंदबाज विजय उन्नी, जिन्होंने मात्र 6 रन देकर 4 विकेट झटके. उनके अलावा असलम खान मलिक और सैयद अज़ीज़ की ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी ने लक्ष्य को बेहद आसान बना दिया. क्रुणाल पंड्या के बेटे कविर के तीसरे जन्मदिन के जश्न में हार्दिक पंड्या और अगस्त्य ने कीर्तन में गया 'महादेव, महादेव', देखें खुबसूरत वीडियो
सिंगापुर की टीम पूरे मुकाबले में संघर्ष करती नजर आई. बल्लेबाज़ी में हरष वेंकटाराम ने 25 गेंदों में नाबाद 27 रन बनाए जबकि साई वेणुगोपाल ने 22 गेंदों में 20 रन जोड़े. लेकिन टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई. मलेशिया की ओर से विजय उन्नी के अलावा विराटदीप सिंह ने भी कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए. खिजर दुर्रानी और सैयद अज़ीज़ को भी एक-एक सफलता मिली. सिंगापुर के बल्लेबाज़ों को मलेशियाई गेंदबाज़ों के खिलाफ रन बनाने में खासा संघर्ष करना पड़ा, जिसका असर उनके कुल स्कोर पर साफ दिखा.
लक्ष्य का पीछा करते हुए मलेशिया की टीम शुरू से ही आक्रामक दिखाई दी. सलामी बल्लेबाज़ असलम खान मलिक ने केवल 13 गेंदों में 39 रन बनाए, जिसमें 5 चौके और 3 छक्के शामिल थे. वहीं सैयद अज़ीज़ ने 22 गेंदों में नाबाद 34 रन की पारी खेली और टीम को एकतरफा जीत दिलाई. सिंगापुर के गेंदबाज़ कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके और मलेशिया ने 62 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की. इस मुकाबले के बाद मलेशिया की टीम अंक तालिका में मज़बूती से आगे बढ़ी है, जबकि सिंगापुर को आगामी मैचों में सुधार की सख्त ज़रूरत है.













QuickLY