Gujarat Beat Delhi, IPL 2025 60th Match Scorecard: रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 10 विकेट से रौंदा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन ने मचाई तबाही; यहां देखें DC बनाम GT मैच का स्कोरकार्ड
साई सुदर्शन और शुभमन गिल (Photo Credit: X Formerly Twitter/IPL)

Delhi Capitals vs Gujarat Titans, TATA IPL 2025 60th Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक कांटे की टक्कर की तैयार है. आज यानी 18 मई को टूर्नामेंट का 60वां मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम ने को 10 विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस की टीम ने इस सीजन में अपनी नौवीं जीत दर्ज कर ली हैं. इसके साथ ही गुजरात टाइटंस ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हैं. गुजरात टाइटंस की टीम पॉइंट्स टेबल में एक बाद फिर टॉप पर पहुंच गई हैं. इस सीजन में गुजरात टाइटंस की अगुवाई शुभमन गिल (Shubman Gill) कर रहे हैं. जबकि, दिल्ली कैपिटल्स की कमान अक्षर पटेल (Axar Patel) के कंधों पर हैं. शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम अंक तालिका में फिलहाल दूसरे स्थान पर है. यह भी पढ़ें: DC vs GT, IPL 2025 60th Match 1st Inning Scorecard: दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को दिया 200 रनों का टारगेट, केएल राहुल ने खेली धमाकेदार शतकीय पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

दिल्ली कैपिटल्स बनाम गुजरात टाइटंस के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 16 रन के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. इसके बाद केएल राहुल और अभिषेक पोरेल ने मिलकर पारी को संभाला और टीम का स्कोर 100 रन के पार लेकर गए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में तीन विकेट खोकर 199 रन बनाए. दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने सबसे ज्यादा नाबाद 112 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान केएल राहुल ने 65 गेंदों पर 14 चौके और चार छक्के लगाए. केएल राहुल के अलावा अभिषेक पोरेल ने 30 रन बनाए.

दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस की टीम को अरशद खान ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. गुजरात टाइटंस की ओर से अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और प्रसीद कृष्ण ने सबसे ज्यादा एक-एक विकेट अपने नाम किए. अरशद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर और प्रसीद कृष्ण के अलावा किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला. गुजरात टाइटंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 200 रन बनाने थे.

बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ 205 रन बोर्ड पर जड़ दिए. गुजरात टाइटंस की टीम ने महज 19 ओवर में बिना विकेट गवाएं लक्ष्य को हासिल कर लिया. गुजरात टाइटंस की तरफ से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने सबसे ज्यादा नाबाद 108 रनों की धुआंधार पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान साई सुदर्शन ने 60 गेंदों पर 12 चौके और तीन छक्के लगाए. साई सुदर्शन के अलावा शुभमन गिल ने नाबाद 93 रन बटोरे. वहीं, दिल्ली कैपिटल्स की ओर से किसी भी गेंदबाज को विकेट नहीं मिला.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी: 199/3, 20 ओवर (फाफ डु प्लेसिस 5 रन, केएल राहुल नाबाद 112 रन, अभिषेक पोरेल 30 रन, अक्षर पटेल 25 रन और ट्रिस्टन स्टब्स नाबाद 21 रन.)

गुजरात टाइटंस की गेंदबाजी: (अरशद खान 1 विकेट, रविश्रीनिवासन साई किशोर 1 विकेट और प्रसीद कृष्ण 1 विकेट).

दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:

गुजरात टाइटंस की बल्लेबाजी: 205/0, 19 ओवर (शुभमन गिल नाबाद 93 रन और साई सुदर्शन नाबाद 108 रन.)