GT vs CSK, IPL 2024 59th Match Head to Head Record: गुजरात (Gujarat) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) का 59वां मुकाबला खेला जाना है. इस मुकाबले में शुभमन गिल (Shubman Gill) की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और रुतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) एक बार फिर आपस में टकराएंगी. ये मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अहम है. दूसरी ओर प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो चुकी गुजरात टाइटंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स का काम खराब कर सकती है. GT vs CSK, IPL 2024 59th Match Stats And Record Preview: गुजरात टाइटंस के खिलाफ जीत दर्ज कर प्लेआफ का दावा पुख्ता करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, आज मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड
इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 11 मैच खेले हैं और 6 में जीत दर्ज की है. 12 अंकों के साथ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर है. दूसरी ओर गुजरात टाइटंस ने 11 में से 4 ही मैच जीते हैं और टीम 10वें पायदान पर है. इस मुकाबले को जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ाना चाहेगी.
हेड टू हेड
आईपीएल इतिहास में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक 6 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स को 3 मैच में जीत मिली है. जबकि गुजरात टाइटंस ने भी तीन मैच अपने नाम किए हैं. इस सीजन की पहली भिड़ंत में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हराया था. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमें 3 बार आमने-सामने आई थी, जिसमें 2 मुकाबलों में गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स को जीत मिली थी और 1 मैच गुजरात टाइटंस ने अपने नाम किया था.
पिच रिपोर्ट
अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए अनुकूल मानी जाती है. हालांकि, पिछले कुछ मुकाबलों के आकंड़ों पर नजर डालें तो गेंदबाजों की तुलना में बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. इस मैदान पर बल्लेबाज़ टिकने के बाद अपनी पारी को बड़ी पारी में बदगल सरकती है. लेकिन यहां की बड़ी बाउंड्री गेंदबाज़ों को हमेशा गेम में बनाए रखती है. टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करन पसंद करेगी.
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का प्रदर्शन गुजरात टाइटंस के खिलाफ शानदार रहा है. रुतुराज गायकवाड़ ने 6 मैच की 6 पारियों में 58.33 की उम्दा औसत के साथ 350 रन बनाए हैं. इस दौरान गायकवाड़ की स्ट्राइक रेट 144.03 की रही है. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 92 रन है. रुतुराज गायकवाड़ के अलावा शिवम दुबे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 6 मैच में 145.23 की स्ट्राइक रेट से 122 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो तुषार देशपांडे ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), साई सुदर्शन, डेविड मिलर, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मानव सुथार, नूर अहमद, मोहित शर्मा, जोशुआ लिटिल.
चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स: अंजिक्य रहाणे, रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), डेरिल मिचेल, शिवम दूबे, मोईन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), महीश तीक्षणा, शार्दुल ठाकुर, रिजर्ड ग्लीसन, तुषार देशपांडे.