मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज (T20 Series) का पहला मुकाबला गुरुवार को खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को दो विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज खेला जाएगा. टीम इंडिया की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) के हाथों में है. वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान मैथ्यू वेड (Matthew Wade) है.
इस सीरीज में भारतीय टीम 1-0 से आगे है. जबकि ऑस्ट्रेलिया का लक्ष्य सीरीज में बराबरी हासिल करना है. दूसरे टी20 में दोनों टीमें शाम सात बजे से तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेलने उतरेंगी. IPL 2024: मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए ऐसा रहा है हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आंकड़े
ग्रीनफील्ड स्टेडियम टी20 के रिकॉर्ड
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में पिछले 5 साल में, 3 मैच आयोजित किए गए हैं. इन मुकाबलों में पहली पारी का औसत स्कोर 114 है. 114 को कम स्कोर के रूप में देखे जाने की वजह से दूसरे दूसरे पर बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 2 मैच जीते हैं. जो टीम टॉस जीतती है उसके मैच जीतने की संभावना अधिक होती है, क्योंकि टॉस जीतने पर 66.66% टीमें जीत दर्ज करती हैं.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम पर बनाया गया उच्चतम स्कोर वेस्टइंडीज द्वारा साल 2019 में टीम इंडिया के खिलाफ 173/2 है. इसके विपरीत, यहां सबसे कम स्कोर न्यूजीलैंड द्वारा साल 2017 में टीम इंडिया के खिलाफ 61/6 है. इस मैदान पर बनाया गया सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत बल्लेबाजी स्कोर 2019 में लेंडल सिमंस द्वारा बनाए गए नाबाद 67 रन हैं. इसी तरह, यहां दर्ज किए गए सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 2022 में अर्शदीप सिंह द्वारा 3/32 हैं.
बता दें कि इस मैदान पर सबसे सफल रन चेज 2019 में हुआ, जब वेस्टइंडीज ने 171 रनों के लक्ष्य को 8 विकेट और 9 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया था. इसके विपरीत, यहां सबसे कम बचाव स्कोर 67 था जो टीम इंडिया ने साल 2017 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था.
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया टी20 रिकॉर्ड
Matches | India | Australia |
---|---|---|
Played | 2 | 0 |
Won | 2 | 0 |
Lost | 0 | 0 |
दोनों टीमों का फुल स्क्वाड
टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रुतुराज गायकवाड़ (उपकप्तान), इशान किशन, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रिसिध कृष्णा, अवेश खान, मुकेश कुमार, श्रेयस अय्यर (केवल अंतिम दो मैच).
ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान), आरोन हार्डी, जेसन बेहरनडॉर्फ, सीन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रैविस हेड, जोश इंग्लिस, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैट शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन, एडम ज़म्पा.