मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 17वें सीजन का आगाज आज यानी 22 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच होने वाले मुकाबले से होगा. ये मुकाबला चेन्नई (Chennai) के एमए चिदंबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में खेला जाएगा. इस मैदान पर पहले स्टेज के दौरान महज 2 मुकाबले खेले जाने हैं, जिसमें उद्घाटन मैच के अलावा 26 मार्च को सीएसके (CSK) और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. Why IPL 2024 Not Available on Disney+ Hotstar: यहां जानें आईपीएल की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज़्नी+हॉटस्टार पर क्यों नहीं है उपलब्ध
आईपीएल के 17वें सीजन का पहला मुकाबला सीएसके और आरसीबी के बीच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा और एमएस धोनी की टीम घरेलू फैंस के सामने जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला 22 मार्च को होगा और घर पर बैठे दर्शक इस मैच को रात 8 बजे से लाइव देख सकते हैं. उससे पहले 6:30 बजे से आईपीएल ओपनिंग सेरेमनी भी होगी, जिसमें कई लोकप्रिय हस्तियां अपना जलवा दिखा सकते हैं.
आगामी सीजन में आरसीबी की टीम अपने ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल से शानदार प्रदर्शन की उम्मीद करेगी. ग्लेन मैक्सवेल अपने खेल से मैच का रूख बदलने पूरी की काबिलियत रखते हैं. अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर ग्लेन मैक्सवेल उपयोगी गेंदबाजी भी करते है. आईपीएल के आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल कुछ रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं.
आईपीएल में 3 हजार रन बनाने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज
आरसीबी के घातक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपनेआईपीएल करियर में अब तक 124 मैच खेले हैं. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 26.39 की औसत और 157.62 की स्ट्राइक रेट के साथ 2,719 रन बनाए हैं. ग्लेन मैक्सवेल ने 18 अर्धशतक अपने नाम किए हैं. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल अपने 3 हजार रन पूरे करने के बेहद करीब हैं. ग्लेन मैक्सवेल इस जादूई आंकड़े को छूने वाले डेविड वार्नर और शेन वॉटसन के बाद सिर्फ तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज बन सकते हैं. ग्लेन मैक्सवेल से पहले ये अनोखा कारनामा डेविड वार्नर और शेन वाटसन कर चुके हैं.
आरसीबी की ओर से 1,500 रन पूरे कर सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल
बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने आरसीबी की ओर से 42 मैच खेले हैं, जिसमें 34.68 की औसत और 161.43 की स्ट्राइक रेट के साथ 1,214 रन अपने नाम किए हैं. इस बीच ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 12 अर्धशतक भी निकल चुके हैं. आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल आरसीबी के लिए अपने 1,500 रन पूरे कर सकते हैं. आरसीबी के लिए अब तक सिर्फ विराट कोहली, एबी डिविलियर्स और क्रिस गेल ने ही 1,500 से ज्यादा रन बनाए हुए हैं.
टी 20 क्रिकेट में 10 हजारी बन सकते हैं ग्लेन मैक्सवेल
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने अपने टी20 करियर में 422 मैच खेले हैं. इस दौरान ग्लेन मैक्सवेल ने 28.13 की औसत और 153.89 की स्ट्राइक रेट के साथ 9,651 रन बनाए हैं. वहीं, ग्लेन मैक्सवेल के बल्ले से 7 शतक और 52 अर्धशतक भी निकले हैं. टी20 क्रिकेट में ग्लेन मैक्सवेल का हाईएस्ट स्कोर नाबाद 154 रन रहा है. आईपीएल के आगामी सीजन में ग्लेन मैक्सवेल टी 20 क्रिकेट में अपने 10,000 रन पूरे कर सकते हैं. अब तक महज 13 बल्लेबाजों ने ये अनोखा कारनामा किया है.