
Gujarat Giants Women vs Royal Challengers Bengaluru Women, WPL 2025 1st Match Scorecard Update: महिला प्रीमियर लीग (Women's Premier League) का महाकुंभ (Maha Kumbh) आज यानी 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला गुजरात जाइंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला वडोदरा (Vadodara) के कोटाम्बी स्टेडियम (Kotambi Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों में कई नए बदलाव हुए हैं, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो सकता है. इस बार गुजरात जाइंट्स की अगुवाई एश्ले गार्डनर (Ashleigh Gardner) कर रहीं हैं. जबकि, आरसीबी की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. इस बार डब्लूपीएल का आयोजन चार शहरों में हो रहा हैं. इसमें वड़ोदरा (Vadodara), बेंगलुरु (Bengaluru), लखनऊ (Lucknow) और मुंबई (Mumbai) शामिल हैं. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच वड़ोदरा में खेला जा रहा हैं.
यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड:
Gujarat Giants 201/5 in 20 overs (A Gardner 79*, B Mooney 56; R Singh 2/25) vs Royal Challengers Bengaluru in WPL 2025 opener#GGvRCB #WPL2025 #GGvsRCB
Live Scorecard: https://t.co/xQrgPj3Y1p
Live Updates: https://t.co/56n3n5Kjnd pic.twitter.com/ewvq6I71oc
— CricketNDTV (@CricketNDTV) February 14, 2025
इस बीच टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात जाइंट्स की टीम का आगाज धमाकेदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 35 रन बोर्ड पर जड़ दिए.
गुजरात जाइंट्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 201 रन बनाए. गुजरात जाइंट्स की तरफ से कप्तान एशले गार्डनर ने सबसे ज्यादा नाबाद 79 रनों की तूफानी पारी खेली. इस आतिशी पारी के दौरान कप्तान एशले गार्डनर ने 37 गेंदों पर तीन चौके और आठ छक्के लगाए. कप्तान एशले गार्डनर के अलावा बेथ मूनी ने 54 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, आरसीबी की टीम को स्टार तेज गेंदबाज रेणुका ठाकुर सिंह ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. आरसीबी की ओर से रेणुका ठाकुर सिंह ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. रेणुका ठाकुर सिंह के अलावा जॉर्जिया वेयरहैम, कनिका आहूजा और प्रेमा रावत ने एक-एक विकेट लिए. आरसीबी की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 202 रन बनाने हैं. दोनों टीमें पहला टी20 मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज करना चाहेगी.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
गुजरात जाइंट्स की बल्लेबाजी: 201/5, 20 ओवर (लौरा वोल्वार्ड्ट 6 रन, बेथ मूनी 54 रन, दयालन हेमलता 4 रन, एशले गार्डनर नाबाद 79 रन, डींड्रा डॉटिन 25 रन, हरलीन देयोल नाबाद 9 रन, सिमरन शेख 11 रन.)
आरसीबी की गेंदबाजी: (रेणुका ठाकुर सिंह 2 विकेट, कनिका आहूजा 1 विकेट, जॉर्जिया वेयरहैम 1 विकेट और प्रेमा रावत 1 विकेट).