India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 10 जुलाई (बुधवार) से लंदन के ऐतिहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord’s Cricket Ground) में खेला जाएगा. भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है. पांच टेस्ट मैचों की इस सीरीज़ में अब तक दोनों टीमों ने एक-एक मुकाबला जीतकर बराबरी कर ली है. अब सबकी निगाहें तीसरे टेस्ट पर हैं, जो लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. जहां एक ओर दोनों टीमों की रणनीति और गेंदबाज़ी पर चर्चा हो रही है, वहीं बल्लेबाज़ों के शानदार प्रदर्शन ने सीरीज़ को और भी दिलचस्प बना दिया है. आइए नज़र डालते हैं अब तक के टॉप 3 बल्लेबाज़ों पर जिन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से टेस्ट सीरीज़ में जान फूंक दी है. क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरे टेस्ट मैच का लाइव टेलीकास्ट? यहां जानें पूरी डिटेल्स
शुभमन गिल: भारतीय टीम के युवा कप्तान शुभमन गिल ने इस टेस्ट सीरीज़ में अब तक जो प्रदर्शन किया है, वह ऐतिहासिक बन चुका है. उन्होंने सिर्फ चार पारियों में 585 रन बनाए हैं, और उनका औसत है 146.25, जो किसी भी बल्लेबाज़ के लिए सपना होता है. एजबेस्टन टेस्ट में गिल ने 269 रनों की जबरदस्त दोहरी शतकीय पारी खेली, जो न सिर्फ विराट कोहली का सबसे बड़ा टेस्ट स्कोर (कप्तान के तौर पर) तोड़ गया, बल्कि मैच को भारत की ओर झुका भी गया. उन्होंने दूसरी पारी में 161 रन बनाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता. उनकी कप्तानी और बल्लेबाज़ी की बदौलत भारत ने यह मुकाबला 336 रनों से जीता.
जेमी स्मिथ: इंग्लैंड के युवा विकेटकीपर जेमी स्मिथ ने सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करते हुए चार पारियों में 356 रन बनाए हैं, और उनका औसत 178.00 है. उन्होंने दूसरी टेस्ट में 184 रनों की पारी खेली, जिससे वह इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बन गए. उन्होंने एलेक स्टीवर्ट का वर्षों पुराना रिकॉर्ड तोड़ा और टीम को मुश्किल हालात में मजबूती दी. उनकी आक्रामक बल्लेबाज़ी ने इंग्लैंड को कई बार बैकफुट से फ्रंटफुट पर लाकर खड़ा कर दिया है. जेमी की यह फॉर्म तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड की जीत के लिए बेहद अहम साबित हो सकती है.
ऋषभ पंत: भारत के उपकप्तान और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने एक बार फिर दिखा दिया कि वो बड़े मैचों के खिलाड़ी हैं. उन्होंने सीरीज़ में अब तक 342 रन बनाए हैं और उनका औसत 85.50 है. उनकी स्ट्राइक रेट 81.82 रही है, जो टेस्ट क्रिकेट में काफी आक्रामक मानी जाती है. पहले टेस्ट में पंत ने शानदार 134 रनों की पारी खेली थी, हालांकि भारत वह मुकाबला हार गया था. फिर भी, उनकी बल्लेबाज़ी ने यह साबित कर दिया कि वह किसी भी परिस्थिति में टीम को संभाल सकते हैं. पंत की मौजूदगी भारत के लिए तीसरे टेस्ट में एक और मैच विनिंग परफॉर्मेंस की उम्मीद बनाए हुए है.
निर्णायक मोड़ पर पहुंची सीरीज़, कौन मारेगा बाज़ी?
अब सीरीज़ तीसरे टेस्ट की ओर बढ़ रही है, जो लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जाएगा. यह मैदान न केवल ऐतिहासिक है बल्कि खिलाड़ियों की परीक्षा भी लेता है. शुभमन गिल, जेमी स्मिथ और ऋषभ पंत जैसे इन-फॉर्म बल्लेबाज़ इस मुकाबले में भी निर्णायक भूमिका निभा सकते हैं. जहां भारत की कोशिश होगी कि वह लॉर्ड्स जीतकर 2-1 की बढ़त ले, वहीं इंग्लैंड भी घरेलू परिस्थितियों का फायदा उठाकर वापसी करना चाहेगा. ऐसे में इन बल्लेबाज़ों की फॉर्म ही तय करेगी कि एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी 2025 किस करवट बैठेगी.












QuickLY