Team India के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने आर अश्विन को लेकर दिया बड़ा बयान, कहीं यह बात
अश्विन (Photo Credits: Facebook)

मुंबई: हाल ही में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज (Test Series) में टीम इंडिया (Team India) के दिग्गज गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए कई रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किए. आर अश्विन ने अपनी फिरकी से श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. इस बीच टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आर अश्विन को लेकर बड़ा बयान दिया है. गावस्कर ने कहा है कि अश्विन के अंदर इतनी क्षमता है कि वो टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के 619 विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. Team India के पूर्व दिग्गज गेंदबाज हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले के साथ किया ये मजाक, यहां पढ़ें पूरी खबर

सुनील गावस्कर ने कहा कि अभी भी आर अश्विन को लंबा सफर तय करना है. अश्विन को अभी 160 विकेट और लेने हैं. हालांकि अश्विन ऐसा करने में सक्षम हैं, क्योंकि वो लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं. वो एक जगह आकर रुकते नहीं हैं और लगातार आगे बढ़ते रहते हैं.

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में आर अश्विन ने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन को पीछे छोड़ दिया है. अब अश्विन के खाते में 86 टेस्ट मैचों की 162 पारियों में 442 विकेट हो गए हैं. जबकि डेल स्टेन के नाम 93 टेस्ट मैचों की 171 पारियों में 439 विकेट दर्ज हैं.

मोहाली टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया था. सबसे ज्यादा टेस्ट विकेटों के मामले में वो कपिल देव से आगे निकल गए. टेस्ट में अब आर अश्विन 442 विकेट के साथ सर्वाधिक विकेट लेने वाले भारतीयों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गए हैं. इस मामले में अनिल कुंबले 619 विकेट के साथ पहले नंबर पर है. अश्विन अब टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.