नई दिल्ली: पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और राष्ट्रीय चयनकर्ता वीबी चंद्रशेखर (VB Chandrasekhar) ने गुरुवार को चेन्नई में अपने आवास पर आत्महत्या (Suicide) कर ली. मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पूर्व क्रिकेटर का शव उनके बेडरूम में सीलिंग फैन से लटका हुआ मिला था. पहले बताया जा रहा था कि चंद्रशेखर का दिल का दौरा पड़ने के कारण निधन हुआ.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वीबी चंद्रशेखर ने गुरुवार शाम को पहली मंजिल पर स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या की. हालांकि 57 वर्षीय चंद्रशेखर ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा है. इस मामलें की जांच कर रहे एक पुलिस अधिकारी के हवाले से छपी खबर में बताया गया है कि चंद्रशेखर की पत्नी ने सबसे पहले उनकी लाश छत से लटकी हुई देखी. जिसके बाद फ़ौरन पुलिस को सूचना दी गई.
यह भी पढ़े- भारतीय क्रिकेट के अगले कोच के लिये मुंबई में इंटरव्यू शुरू
पुलिस को दिए बयान में चंद्रशेखर की पत्नी ने कहा कि जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा खटखटाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो उन्होने खिड़की से झांककर अंदर देखा.
तमिलनाडु के इस पूर्व बल्लेबाज का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे लेकिन घरेलू स्तर पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया तथा 81 मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा.