नई दिल्ली, 13 अगस्त: भारतीय क्रिकेट टीम (India National Cricket Team) के 28 वर्षीय खिलाड़ी उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. बताया जा रहा है कि वह जल्द ही अमेरिका (United States) रवाना हो सकते हैं और अब विदेशी लीगो में अपनी किस्मत आजमाएंगे. चंद की अगुवाई में भारतीय टीम ने साल 2012 में आईसीसी अंडर-19 विश्व कप (ICC Under-19 Cricket World Cup) में शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया था.
उन्मुक्त चंद ने ट्वीट करते हुए लिखा है, 'क्रिकेट एक सार्वभौमिक खेल है और हो सकता है इसका मतलब बदल जाएं लेकिन लक्ष्य हमेशा एक ही रहता है और वह है सर्वोच्च स्तर पर खेलना. साथ ही मेरे सभी समर्थकों और चाहने वालों का धन्यवाद जिन्होंने हमेशा मुझे अपने दिल में पनाह दी. आप जैसे हैं उससे लोग प्यार करें इससे बेहतर और कोई भावना नहीं. मैं खुद को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मेरे पास ऐसे लोग हैं. सबका शुक्रिया. अगले अध्याय की तरफ बढ़ते हैं.'
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 2: टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके, बड़े लक्ष्य तक पहुंचना हुआ मुश्किल
बात करें उनके घरेलू क्रिकेट के बारे में तो वह दिल्ली, उत्तराखंड जैसी टीमों के लिए खेल चूके हैं. उन्मुक्त चंद से पहले स्मित पटेल (Smit Patel) ने भी हाल में कुछ ऐसा ही कदम उठाया था.
T1- On to the next innings of my life #JaiHind🇮🇳 pic.twitter.com/fEEJ9xOdlt
— Unmukt Chand (@UnmuktChand9) August 13, 2021
उन्मुक्त चंद ने घरेलू क्रिकेट में 67 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 113 पारियों में 31.6 की एवरेज से 3379 रन बनाए हैं. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम आठ शतक और 16 अर्धशतक दर्ज है. फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी प्रदर्शन 151 रन है.
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने विराट कोहली को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया, कहीं ये बातें
इसके अलावा उन्होंने 121 लिस्ट A क्रिकेट मैच खेलते हुए 120 पारियों में 41.3 की एवरेज से 4507 रन बनाए हैं. लिस्ट A क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 32 अर्धशतक दर्ज है. चंद का लिस्ट A क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 127 रन है.
वहीं बात करें उनके T20 करियर के बारे में तो उन्होंने क्रिकेट के इस प्रारूप में 77 मैच खेलते हुए 75 पारियों में 22.4 की एवरेज से 1565 रन बनाए हैं. T20 क्रिकेट में उनके नाम तीन शतक और पांच अर्धशतक दर्ज है.