मुंबई: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर है बढ़िया प्रदर्शन कर रही हैं. भारत (India) और इंग्लैंड (England) इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के युवा तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है. ENG vs IND 2nd Test Day 2: टीम इंडिया को लगे शुरुआती झटके, बड़े लक्ष्य तक पहुंचना हुआ मुश्किल
ओली रॉबिन्सन ने विराट कोहली के विकेट को अपने करियर का सबसे बड़ा विकेट बताया और कहा कि कोहली के खिलाफ उन्होंने पहले ही प्लान बना रखा था. विराट कोहली 42 रन बनाकर आउट हुए. कोहली अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे. विराट कोहली ने आराम से अपनी पारी को आगे बढ़ारहे थे, तभी ओली रॉबिन्सन की गेंद पर स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट को कैच थमा बैठे.
HUUUUUGE WICKET!! 🙌
Scorecard/Clips: https://t.co/GW3VJ3wfDv
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/bTIsg7pukq
— England Cricket (@englandcricket) August 12, 2021
ओली रॉबिन्सन ने कहा कि विराट कोहली का विकेट लेना काफी बड़ा लम्हा रहा. इससे हमें दूसरे दिन के खेल के लिए एक मोमेंटम मिल गया है. कोहली का विकेट लेना मेरे लिए बड़ी बात हैं. मेरे करियर का अब तक का सबसे बड़ा विकेट हैं. मैं इस विकेट को लेकर काफी खुश हूं.
लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा (83), चेतेश्वर पुजारा (9) और कप्तान विराट कोहली (42) रन बनाकर पवेलियन लौटे. टीम इंडिया ने 5 विकेट खोकर 330 रन बना लिए हैं. इस समय क्रीज पर ऋषभ पंत 36 और रविंद्र जडेजा 16 रन बना कर हैं. रोहित शर्मा और केएल ने पहले विकेट के लिए 126 रन जोड़े. इंग्लैंड की तरफ से तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन विकेट चटकाए. वहीं, ओली रॉबिन्सन को दो विकेट मिले.