लंदन, 13 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले के दूसरे दिन टीम इंडिया की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है. पारी की शुरुआत करने आए कल के नाबाद बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) और उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और सस्ते में चलते बनें.
टीम को दूसरे दिन का पहला झटका सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के रूप में लगा. राहुल आज अपनी पारी में महज दो रन जोड़कर ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) का दूसरा शिकार बनें. रॉबिन्सन ने राहुल को डोम सिबली (Dom Sibley) के हाथों कैच आउट कराया. टीम इस बड़े झटके से उबर पाती इससे पहले उपकप्तान रहाणे भी एक रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलते बनें.
An early breakthrough for England!
Ollie Robinson removes KL Rahul on the second ball of the day ☝️#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/rqbs7pATYK
— ICC (@ICC) August 13, 2021
यह भी पढ़ें- पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बड़ा कारण, इस वजह से बार बार जल्द आउट हो रहे हैं कैप्टन कोहली
अजिंक्य रहाणे को इंग्लिश अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आउट किया. रहाणे, एंडरसन की बाहर जाती गेंद को रोकने के प्रयास में आउट हुए. टीम इंडिया के लिए फिलहाल 32 वर्षीय अनुभवी ऑलराउंडर खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (1) और 23 वर्षीय युवा विकेटकीपर खिलाड़ी ऋषभ पंत (17) पारी संवारने में जुटे हुए हैं.
इससे पहले टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल ने पहले विकेट के लिए 43.4 ओवर में 126 रन की साझेदारी की. शर्मा पहली पारी में 145 गेंद पर 83 रन बनाकर आउट हुए. शर्मा के अलावा टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने नौ और कप्तान विराट कोहली ने 42 रन का योगदान दिया.
One brings two 👀
Ajinkya Rahane edges one off James Anderson in the next over.#WTC23 | #ENGvIND | https://t.co/rhWT865o91 pic.twitter.com/hOXxsOGOAm
— ICC (@ICC) August 13, 2021
यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 1: लॉर्ड्स में KL Rahul और Rohit Sharma का धमाका, पहले दिन ही बनें ये बड़े रिकॉर्ड
दूसरे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन आकर्षण का केंद्र सलामी बल्लेबाज केएल राहुल रहे. उन्होंने मैदान में जमकर बल्लेबाजी करते हुए लॉर्ड्स में दूसरा एवं अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक लगाया. राहुल पहली पारी में 129 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 250 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्का लगाया.