पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने बताया बड़ा कारण, इस वजह से बार बार जल्द आउट हो रहे हैं कैप्टन कोहली
विराट कोहली (Photo Credits: PTI)

लंदन, 13 अगस्त: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड (Lord's Cricket Ground) में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर अच्छी शुरुआत मिलने के बाद बड़ी पारी खेलने में नाकामयाब रहे. उन्हें इंग्लैंड के 27 वर्षीय तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) ने 42 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर चलता किया. कोहली के एक बार फिर सस्ते में आउट होने के बाद उनके चाहने वाले निराश हैं. इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण (VVS Laxman) ने कोहली के बल्लेबाजी तकनीक को लेकर बड़ा बयान बयान दिया है.

उन्होंने ईएसपीएन क्रिकइन्फो पर बातचीत करते हुए कहा, 'विपक्षी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्लानिंग और अनुशासन के साथ कोहली के खिलाफ गेंदबाजी की. उन्हें पता था उन्हें विपक्षी कप्तान को ऑफ स्टंप पर गेंदबाजी करनी है. इसी एरिया में कोहली गेंदबाजों के सामने अक्सर जुझते हुए नजर आते हैं. इसके अलावा उन्होंने उनके पैड्स पर भी गेंदे डालीं और समय-समय पर बाउंसर से भी उनका परीक्षा लिया.'

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 2nd Test Day 1: लॉर्ड्स में KL Rahul और Rohit Sharma का धमाका, पहले दिन ही बनें ये बड़े रिकॉर्ड

उन्होंने आगे बात करते हुए कहा, 'मैं उनके शफल की तुलना 2018 टेस्ट सीरीज से कर रहा था. मुझे ऐसा लगता है कि वो साल 2018 में ज्यादा मूव नहीं कर रहे थे जितना अब कर रहे हैं. यही वजह है कि ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर वो नहीं खेल पा रहे हैं. उन्हें ऐसा लगता है कि उन्हें इन गेंदों को छोड़ देने में ही भलाई है. मेरे हिसाब से इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक रणनीति के तहत उनके खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है.'

बात करें लॉर्ड्स टेस्ट के बारे में तो भारतीय टीम यहां टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए 29 वर्षीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठवां शतक जड़ा, जबकि रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 13वां अर्धशतक लगाया. पहले दिन के खेल की समाप्ति के बाद राहुल (127) और रहाणे (1) रन बनाकर नाबाद हैं.