फखर जमां ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच में जड़ा दोहरा शतक
Photo: Getty

पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज फखर जमां ने आज जिम्बाब्वे के गेंदबाजों का जमकर समाचार लिया. फखर जमां  ने सीरीज के चौथे मैच में दोहरा शतक जड़ दिया. वह ऐसा करने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज बने. बता दें कि इससे पहले किसी भी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने इंटरनेशनल मैच में दोहरा शतक नहीं जड़ा है. इससे पहले पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 194 रन सईद अनवर ने बनाए थे.  इसके अलावा उन्होंने सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक के साथ पहले विकेट की साझेदारी का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 304 रन बनाए.

बता दें कि जमां से पहले केवल 5 बल्लेबाज ही ये मुकाम हासिल कर चुके हैं. वनडे के इतिहास में सबसे पहला दोहरा शतक सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में जड़ा था. उन्होंने यह कारनामा दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंजाम दिया था. भारत की ओर से सहवाग और रोहित शर्मा ने भी दोहरे शतक लगाए हैं. रोहित शर्मा ने 2 बार श्रीलंका और 1 बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डबल सेंचुरी लगाई हैं. बहरहाल फखर ने इस पारी में 156 गेंदों में 210 रन बनाए.

इस मैच में पाकिस्तान ने अपने निर्धारीत 50 ओवेरों में 399 रन बनाए. फखर के साथ सलामी बल्लेबाजी करने आए इमाम-उल-हक ने 113 रन तो वहीं आसिफ अली ने अंत में 22 गेंदों में अर्ध शतक जड़ा.