लंदन, 3 जुलाई: इंग्लैंड और भारत महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले गए तीसरे एवं आखिरी वनडे मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को चार विकेट से शिकस्त देते हुए सीरीज को 1-2 से समाप्त किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड द्वारा दिए गए 219 रनों के लक्ष्य को 46.3 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया. टीम के लिए कप्तान मिताली राज (Mithali Raj) ने 75 रन की सर्वाधिक नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. राज ने अपनी इस उम्दा पारी के दौरान 86 गेंदों का सामना करते हुए शानदार आठ चौके लगाए. इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम की मिली इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर लोग खुब बधाई दे रहे हैं, जो इस प्रकार है-
बधाई हो टीम इंडिया:
A great captain's knock. Sneha Rana played a powerful cameo.#MithaliRaj one of the greatest women's cricket player ❤
Congratulations #TeamIndia For winning the match. #ENGWvINDW #ENGvIND pic.twitter.com/52TT0UXnNA
— Nikita Malviya🇮🇳 (@NKMalviya19) July 3, 2021
मिताली राज की हो रही है प्रशंसा:
What an awesome & remarkable performance by the captain@M_Raj03, leading from the front.
Kudos to #TeamIndia women for the brilliant performance in this one day.
👍👏👏👏👏
— Usha Narayan (@UshaNarayan19) July 3, 2021
वेल प्लेड कैप्टन:
Glad that it's not a whitewash.
Well played Captain. 👌#ENGvIND
— Aditya Saha (@adityakumar4800) July 3, 2021
बता दें कि इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में नाबाद अर्धशतकीय पारी के लिए मिताली राज को 'प्लेयर ऑफ द मैच' घोषित किया गया है. मिताली ने आज अपने वनडे क्रिकेट करियर का 58वां अर्धशतक लगाया है.