
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी(शनिवार) से कटक(Cuttack) के बाराबती स्टेडियम(Barabati Stadium) में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना की हैं. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया हैं, जिसके वजह से टीम इंडिया पहले गेंदबाजी करेगी. विराट कोहली ने वापसी की है, जो यशस्वी जयसवाल की जगह लेंगे. वही कुलदीप यादव की जगह वरुण चक्रवर्ती की डेब्यू हो रही है. वही, इंग्लैंड भी तीन बदलाव किया गया हैं. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड दूसरे वनडे में दिग्गजों के कीर्तिमान पर मंडरा रहा हैं खतरा! कटक में टूटेंगे कई बड़े रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने जीता टॉस
🚨 Toss 🚨#TeamIndia have been put into bowl first 👍
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEQtF#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/4tmuipNAO0
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती
Today's Playing XI 🙌
2️⃣ Changes for #TeamIndia
Updates ▶️ https://t.co/NReW1eEiE7#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5nTl3lsh4r
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम: फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल रशीद, मार्क वुड, साकिब महमूद
2nd ODI. England XI: P.Salt (wk), B.Duckett, J.Root, J.Buttler (C), J.Overton, L.Livingstone, H.Brook, G.Atkinsin, M.Wood, A.Rashid, S.Mahmood. https://t.co/NReW1eEQtF #INDvENG @IDFCFIRSBank
— BCCI (@BCCI) February 9, 2025
भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मैच का स्कोरकार्ड