
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज(ODI Series) का दूसरा मुकाबला 09 फरवरी(शनिवार) से कटक(Cuttack) के बाराबती स्टेडियम(Barabati Stadium) में खेला जाएगा. नागपुर में खेले गए पहले वनडे में भारत ने चार विकेट से जीत दर्ज कर 1-0 की बढ़त बना की हैं. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म और विराट कोहली की संभावित वापसी से चयन को लेकर उहापोह भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में सीरीज जीत की राह में बड़ी चुनौतियां हैं. लेकिन कोहली के दाएं घुटने में तकलीफ के कारण आराम करने से उनकी फिटनेस को लेकर चिंता बढ़ गई थी, खासकर चैंपियंस ट्रॉफी को ध्यान में रखते हुए. यह भी पढ़ें: कटक वनडे में भारत और इंग्लैंड के ये धुरंधर मचाएंगे तांडव! इन दिग्गजों के साथ बनाएं अपनी विनिंग फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
हालांकि, उपकप्तान शुभमन गिल ने संकेत दिया था कि कोहली दूसरे मैच के लिए उपलब्ध हो सकते हैं, जो उस मैदान पर खेला जाएगा जहां उन्होंने 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 85 रन की मैच जिताऊ पारी खेली थी. कोहली टीम के साथ कटक पहुंचे और काफी सहज नजर आए. यह वनडे सीरीज रोमांचक होने की पूरी संभावना है, जहां न केवल दोनों टीमों की प्रतिष्ठा दांव पर होगी, बल्कि व्यक्तिगत रिकॉर्ड्स भी ताश के पत्तों की तरह बिखर सकते हैं
दूसरे वनडे में बन सकते हैं कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स
विराट कोहली: वनडे क्रिकेट में 14,000 रन पूरे करने के लिए 94 रनों की जरूरत है. अगर वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे कम पारियों में इस मुकाम तक पहुंचने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने 2006 में अपनी 350वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ था.
विराट कोहली: अगर विराट कोहली कटक में भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे में शतक लगाते हैं, तो वह इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के नौ शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. फिलहाल, कोहली के नाम इंग्लैंड के खिलाफ आठ शतक हैं. साथ ही, भारत बनाम इंग्लैंड के दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाने पर वह इंग्लैंड के खिलाफ सभी प्रारूपों में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे.
रोहित शर्मा: वनडे में 11,000 रन पूरे करने के लिए 132 रन दूर हैं. यदि वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे इस मुकाम तक पहुंचने वाले दूसरे सबसे तेज बल्लेबाज बन जाएंगे. यह रिकॉर्ड फिलहाल विराट कोहली के नाम है, जिन्होंने 2019 में 222 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी. यह भी पढ़ें: भारत बनाम इंग्लैंड पहले वनडे के मिनी बैटल्स में इन दिग्गजों के बीच होगी रोमांचक मुकाबला, जानिए कौन किस पर पड़ेगा भारी?
विराट कोहली: इंग्लैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बनने से सिर्फ 12 रन दूर हैं. फिलहाल यह रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (3,990 रन) के नाम है.
रोहित शर्मा: वनडे क्रिकेट में टॉप-10 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल होने से मात्र 24 रन दूर हैं. इस समय राहुल द्रविड़ (10,889 रन) 10वें स्थान पर हैं.
मोहम्मद शमी: 200 वनडे विकेट पूरे करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है. अगर वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे सबसे तेज भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड अजित अगरकर के नाम है, जिन्होंने 133 पारियों में 200 विकेट पूरे किए थे.
जोस बटलर: भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2,000 रन पूरे करने से 40 रन दूर हैं. यदि वे यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वे ऐसा करने वाले इंग्लैंड के सातवें बल्लेबाज बन जाएंगे.
आदिल राशिद: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 400 विकेट पूरे करने के लिए 2 विकेट दूर हैं. अगर वे यह उपलब्धि हासिल करते हैं, तो वे यह आंकड़ा छूने वाले इंग्लैंड के दूसरे स्पिनर बन जाएंगे. उनसे पहले ग्रेम स्वान ने 410 विकेट लिए थे.
जोफ्रा आर्चर: वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने के लिए 2 विकेट दूर हैं. अगर वे यह उपलब्धि हासिल कर लेते हैं, तो वे इंग्लैंड के सबसे तेज गेंदबाज बन जाएंगे. फिलहाल यह रिकॉर्ड जेम्स एंडरसन के नाम है, जिन्होंने 2004 में 31 मैचों में यह कारनामा किया था.