England National Cricket Team Beat Sri Lanka National Cricket Team 1st Test Day 4 Scorecard: इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैनचेस्टर (Manchester) के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड स्टेडियम (Emirates Old Trafford) में खेला गया. पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड (England) की टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) को पांच विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही इंग्लैंड ने तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. England vs Sri Lanka Day 4 Scorecard: श्रीलंका की दूसरी पारी 326 रनों पर सिमटी, इंग्लैंड को जीत के लिए मिला 205 रन का लक्ष्य; यहां देखें स्कोरकार्ड
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान धनंजय डी सिल्वा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरूआत कुछ खास नहीं रहीं और महज 72 रन पर पांच बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान धनंजय डी सिल्वा 74 रन और डेब्यूटेंट मिलन रथनायके 72 रनों की बदौलत श्रीलंका की पूरी टीम 74 ओवरों में 236 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से पहली पारी में क्रिस वोक्स और शोएब बशीर ने तीन-तीन विकेट चटकाए.
वहीं, इंग्लैंड की पूरी टीम पहली पारी 85.3 ओवरों में 358 रन बनाकर सिमट गई. इंग्लैंड की तरफ से जेमी स्मिथ ने सबसे ज्यादा 111 रनों की बेहतरीन पारी खेली. श्रीलंका की ओर से असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाए. असिथा फर्नांडो के अलावा प्रभात जयसूर्या ने तीन विकेट अपने नाम किए.
श्रीलंका की पूरी टीम दूसरी पारी में 89.3 ओवरों में 326 रन बनाकर सिमट गई. श्रीलंका ने 204 रनों की बढ़त बना ली थीं. श्रीलंका की तरफ से कामिंदु मेंडिस ने सबसे ज्यादा 113 रनों की बेहतरीन पारी खेली. कामिंदु मेंडिस के अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज दिनेश चांडीमल 79 रन और एंजेलो मैथ्यूज 65 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से क्रिस वोक्स और मैथ्यू पॉट्स ने सबसे ज्यादा तीन-तीन विकेट झटके. इन दोनों के अलावा गस एटकिंसन को दो विकेट मिले.
यहां देखें इंग्लैंड बनाम श्रीलंका मैच का स्कोरकार्ड:
🦁 Victory in Manchester! 🏴
A winning start to the series 💪
Match Centre: https://t.co/WlpxJWmDmV
🏴 #ENGvSL 🇱🇰 | #EnglandCricket pic.twitter.com/h3fGFuCyM1
— England Cricket (@englandcricket) August 24, 2024
Sri Lanka made it a hard-fought contest, but England get over the line to go 1-0 up at Old Trafford!#ENGvSL scorecard: https://t.co/1E7nBMfnMe pic.twitter.com/LjWBzXGmCB
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 24, 2024
लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम ने महज 57.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. इंग्लैंड की तरफ से जो रूट ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली. जो रूट के अलावा डैनियल लॉरेंस 34 रन और जेमी स्मिथ 39 रन बनाए. श्रीलंका की ओर से प्रभात जयसूर्या और असिथा फर्नांडो ने सबसे ज्यादा दो-दो विकेट अपने नाम किए. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच दूसरा टेस्ट मैच 29 अगस्त से 2 सितंबर तक खेला जाएगा दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लंदन के लॉर्ड्स स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से खेला जाएगा.