ENG vs IND 4th Test Day 1: ओवल टेस्ट के पहले दिन ही लगी रिकॉर्ड की झड़ी, यहां पढ़ें सब एक नजर में
इंग्लैंड बनाम भारत मैच का दृश्य (Photo Credits: BCCI)

लंदन, 2 सितंबर: इंग्लैंड बनाम भारतीय क्रिकेट टीम के बीच लंदन (London) स्थित द ओवल (The Oval) में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मुकाबले के पहले दिन का खेल खत्म हो चूका है. मेजबान टीम इंग्लैंड ने भारतीय टीम को पहली पारी में 191 रनों पर आउट करने के बाद अपनी पहली पारी में तीन  विकेट के नुकसान 53 रन बनाए हैं. टीम के लिए मध्यक्रम के अनुभवी बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) 46 गेंद में चार चौके की मदद से 26 और क्रेग ओवरटन (Craig Overton) आठ गेंद में एक रन बनाकर नाबाद हैं. मैच के दौरान कई प्रमुख रिकॉर्ड बनें, जो इस प्रकार हैं-

- ओवल टेस्ट (Oval Test) में उतरते ही कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है. दरअसल कोहली (10) देश के बाहर किसी एक टीम के खिलाफ भारत के लिए सर्वाधिक मैचों में अगुवाई करने वाले पहले कप्तान बन गए हैं. उनसे पहले यह खास रिकॉर्ड धोनी (9) के नाम दर्ज था.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test Day 1: कैप्टन कोहली का क्रिकेट के मैदान में एक और बड़ा धमाका, सचिन को पीछे छोड़ते हुए हासिल किया यह खास मुकाम

- इसके अलावा वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 23,000 रन बनाने बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस आंकड़ें को महज 490 पारियों में हासिल किया है. इससे पहले यह खास रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम दर्ज था. उन्होंने 522 पारियों में यह आंकड़ा छुआ था.

- विराट कोहली (50) ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का 27वां अर्धशतक जड़ा.

- कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज जस्टिन लैंगर (Justin Langer) (7696) को पीछे छोड़ दिया है. कोहली के नाम अब खबर लिखे जानें तक 7721 रन दर्ज हैं.

- जेम्स एंडरसन (James Anderson) ने आज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) को टेस्ट क्रिकेट में 11वीं बार अपना शिकार बनाया. एंडरसन द्वारा भारतीयों के विकेट लेने की बात करें तो अंग्रेज दिग्गज ने सबसे ज्यादा 12 बार सचिन तेंदुलकर को आउट किया है.

- शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) (57) ने आज अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का दूसरा अर्धशतक पूरा किया.

यह भी पढ़ें- ENG vs IND 4th Test 2021: यहां पढ़ें इंग्लैंड में धूम मचा रहे Mohammed Shami को क्यों Oval Test में नहीं मिली जगह

- ठाकुर ने आज महज 32 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर पूर्व कप्तान कपिल देव (Kapil Dev) का नाम आता है. उन्होंने 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ महज 30 गेंद में अर्धशतक जड़ा था.

इंग्लैंड के लिए पहली पारी में आउट होने वाले खिलाड़ी सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्स (Rory Burns), हसीब हमीद (Haseeb Hameed) और कप्तान जो रूट (Joe Root) हैं. बर्न्स जहां दो रन बनाकर बोल्ड हुए, वहीं हमीद विकेट के पीछे पंत के हाथों लपके गए. इन दोनों ही खिलाड़ियों को भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इसके अलावा रूट को 33 वर्षीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) ने बोल्ड किया. रूट ने 25 गेंदों का सामना करते हुए 21 रन की पारी खेली.