
India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज(Test Series) का दूसरा मुकाबला 2 जुलाई(बुधवार) से बर्मिंघम(Birmingham ) के एजबेस्टन क्रिकेट ग्राउंड(Edgbaston) में खेला जाएगा. टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ के दूसरे मुकाबले से बाहर हो सकते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया जा सकता है. लीड्स के हैडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्ट मैच में बुमराह ने इंग्लैंड की पहली पारी में जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए अपना 14वां टेस्ट पांच विकेट हॉल पूरा किया था. हालांकि दूसरी पारी में वे कोई विकेट नहीं ले पाए और इंग्लैंड ने 371 रनों का बड़ा लक्ष्य 5 विकेट रहते ही हासिल कर लिया. इस हार के बाद सीरीज़ में भारत 1-0 से पीछे चल रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया में होगा बड़ा बदलाव? इन दिग्गजों की होगी छुट्टी, यहां देखें भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
तीसरे टेस्ट में वापसी की संभावना
The Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह को केवल तीन टेस्ट ही खेलने हैं और वे लॉर्ड्स में होने वाले तीसरे टेस्ट (10-14 जुलाई) में वापसी कर सकते हैं. बुमराह को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में लगातार पांच मैचों में खेलने के बाद पीठ की चोट भी लगी थी, जिसकी वजह से वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए थे. ऐसे में BCCI और टीम मैनेजमेंट उनके फिटनेस को लेकर कोई भी जोखिम नहीं उठाना चाहता हैं.
बुमराह की गैरमौजूदगी में कौन होगा विकल्प?
अगर बुमराह नहीं खेलते हैं, तो टीम इंडिया के पास विकल्प के तौर पर युवा गेंदबाज़ों में आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा मौजूद हैं. इन तीनों में से किसी एक को मौका मिल सकता है. अर्शदीप को इंग्लैंड की काउंटी क्रिकेट का अनुभव भी है, जो इंग्लिश परिस्थितियों में फायदेमंद साबित हो सकता है. बुमराह की फिटनेस को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. यही कारण है कि रोहित शर्मा के टेस्ट से संन्यास के बाद भी बुमराह को कप्तान नहीं बनाया गया. चयन समिति और टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड और चोट की आशंका को ध्यान में रखकर ही उन्हें सीमित टेस्ट मैचों तक सीमित रखने की योजना पर काम कर रहे हैं.