ENG vs AUS Ashes 2019 5th Test: इंग्लैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे एशेज 2019 के पांचवें टेस्ट मैच में पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) दूसरी पारी में मात्र 53 गेंद में चार चौके की मदद से 23 रन बनाकर स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) की गेंद पर आउट हुए. लेकिन बात करें उनके परफॉरमेंस के बारे में तो मौजूदा सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे.
स्मिथ ने इस टूर्नामेंट में चार टेस्ट मैचों की सात पारियों में 110.57 की औसत से कुल 774 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से तीन शतक और तीन अर्धशतक निकले. स्मिथ ने पहले टेस्ट मैच कि दोनों परियों में जहां 144 और 142 रनों की शतकीय पारियां खेलीं. वहीं आगे के मैचों में 92, 211, 82, 80, 23 रन बनाए.
बता दें की इस टेस्ट सीरीज से पहले स्मिथ ने 2014-15 में भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर ही एक टेस्ट सीरीज में कुल 769 रन बनाए थे. लेकिन अब उन्होंने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए एक टेस्ट सीरीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है. यह भी पढ़ें- Ashes 2019: 5वें टेस्ट मैच में 130 रन बनाते ही स्टीव स्मिथ तोड़ देंगे 73 साल पुराना रिकॉर्ड
इसके अलावा एक एशेज में वह सर्वाधिक रन बनाने वाले अब चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. पहले नंबर पर महान बल्लेबाज डॉन ब्रेडमैन का नाम आता है. डॉन ब्रेडमैन ने 1930 में 974 रन बनाए थे. वहीं दुसरे नंबर पर वॉल्टर हैमंड हैं. हैमंड ने 1928/29 में 905 रन बनाए थे. तीसरे नंबर पर मार्क टेलर का नाम आता है. टेलर ने 1989 में 839 रन बनाए थे.
वहीं चौथे नंबर पर अक बार फिर डॉन ब्रेडमैन का नाम आता है. ब्रेडमैन ने 1936/37 में फिर 810 रन बनाए. ब्रेडमैन के बाद मौजूदा नंबर वन टेस्ट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का आता है.