नई दिल्ली, 24 अस्तग: नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में चल रही दिल्ली प्रीमियर लीग (डीपीएल) के पहले संस्करण में पुरानी दिल्ली 6 के तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है। डीपीएल के फॉर्मेट में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने यह उपलब्धि शुक्रवार को सेंट्रल दिल्ली किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में हासिल की. यह भी पढ़ें: North Delhi Strikers vs Purani Delhi 6 DPL 2024 Live Streaming: आज नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स और पुरानी दिल्ली 6 के बीच रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
मैच के 18वें ओवर में, जब सेंट्रल दिल्ली किंग्स एक बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी, तब प्रिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहले केशव डबास को डीप में कैच आउट करवाया फिर अगली ही गेंद पर दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने सुमित कुमार को स्टंप के सामने फंसाया। इसके बाद तीसरी गेंद पर हरीश डागर को अपना शिकार बनाया, जो फुलटॉस चूक गए और गेंद स्टंप के सामने पैड पर जा लगी.
अपनी उपलब्धि पर बोलते हुए प्रिंस यादव ने कहा , "हैट्रिक लेना किसी भी गेंदबाज के एक बड़ी उपलब्धि है. मेरे लिए भी खास पल है, हालांकि ऐसे में अगर हम मैच भी जीत जाते तो यह सोने पर सुहागा होता."
उन्होंने आगे कहा कि, "डेथ ओवर में गेंदबाजी करना कभी भी आसान नहीं होता. अंत में ओवरों में यॉर्कर लेंथ और धीमी गति की गेंदें एक अच्छा विकल्प होता है इसलिए मैं नेट्स पर इनका निरंतर अभ्यास करता हूं."
सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने पुरानी दिल्ली 6 को 109 रन से हराया. पुरानी दिल्ली 6 अब अपना अगला मुकाबला शनिवार को नॉर्थ दिल्ली स्ट्राइकर्स के खिलाफ खेलेगी.