शाकिब अल हसन की कप्तानी में Bangladesh के खिलाड़ी में नहीं खेलना चाहते? पूर्व गेंदबाज दानिश कनेरिया ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Photo Credits: Twitter/Bangladesh Cricket

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और बांग्लादेश (Bangladesh) के बीच दो टेस्ट मैच के सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा हैं. टीम इंडिया की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के हाथों में हैं. वहीं, बांग्लादेश की कमान शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) संभाल रहे हैं. इस पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया (Danish Kaneria) ने शाकिब अल हसन की कप्तानी को लेकर बड़ा खुलासा किया हैं. हाल ही में दानिश कनेरिया ने कहा था कि शाकिब ने चटोग्राम टेस्ट मैच को बांग्लादेश के हाथ से जाने दिया. उन्होंने आक्रामक फील्ड सेटिंग नहीं लगाई जिससे टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आसानी से रन बनाने का मौका मिल गया. वहीं दानिश कनेरिया ने कहा है कि बांग्लादेश के ये खिलाड़ी शाकिब अल हसन की कप्तानी में खेलना ही नहीं चाहते हैं.

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के मुताबिक ऐसा लगता है कि शाकिब अल हसन की कप्तानी से खिलाड़ी खुश नहीं हैं. कनेरिया के मुताबिक लिटन दास को बांग्लादेश की कप्तानी सौंप दी जानी चाहिए और शाकिब अल हसन को हटा देना चाहिए. T20 Cricket: साल 2022 में इन कप्तानों का टी20 में जीत का प्रतिशत रहा सबसे अधिक, जानें कौन हैं टॉप पर

बता दें कि दानिश कनेरिया ने कहा कि शाकिब अल हसन ने अच्छी तरह से गेंदबाजी में बदलाव नहीं किए और उनकी कप्तानी में कई कमियां नजर आई. अपने यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान कनेरिया ने कहा कि इबादत हुसैन को इंजरी के चलते मैदान से बाहर जाना पड़ा. हालांकि जब वो वापस आए तब भी शाकिब अल हसन ने उनसे ज्यादा गेंदबाजी नहीं करवाई.

उन्होंने खालेद अहमद को भी अच्छी तरह से इस्तेमाल नहीं किया. उनकी कप्तानी अच्छी नहीं रही. ये खिलाड़ी शाकिब अल हसन की कप्तानी में नहीं खेलना चाहते हैं. लिट्टन दास कप्तानी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हैं. इसमें कोई शक नहीं है कि शाकिब अल हसन एक बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं लेकिन वो कप्तानी वाले मैटेरियल नहीं हैं.

दानिश कनेरिया ने आगे कहा कि चटोग्राम की ये विकेट बांग्लादेश की बाकी पिचों से काफी अलग है. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को कम मदद मिलती है. शाकिब अल हसन इंजरी का शिकार थे और उनसे ज्यादा गेंदबाजी की उम्मीद नहीं थी. ऐसे में क्या उन्हें खिलाना जरूरी था ? इसकी बजाय एक्स्ट्रा गेंदबाज को खिलाया जा सकता था.