मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन में आज होने वाले दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की भिड़ंत होगी. दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें इस सीजन में 7-7 मुकाबले खेल चुकी हैं और दोनों टीमों ने 5-5 मैच गंवाकर पॉइंट्स टेबल के आखिरी दो स्थानों पर काबिज है. आज के मैच में दोनों ही टीमों की कोशिश अपनी स्थिति बेहतर करने पर होगी.
आईपीएल इतिहास में दोनों टीमों के बीच मुकाबला बराबरी का रहा है. अब तक दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कुल 22 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से दोनों टीमों ने 11-11 मैच जीते हैं. DC vs SRH IPL 2023 Match 40 Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
विशेष रूप से दिल्ली कैपिटल्स ने पिछली 5 भिड़ंत में सनराइजर्स हैदराबाद को पटखनी दी है. आईपीएल के इस सीजन में हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने 7 रन से जीत हासिल की थी. उस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए मिले 145 रन के टारगेट को हासिल नहीं कर सकी थी.
इन खिलाड़ियों पर हो सबकी नजर:
हैरी ब्रूक
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के सलामी बल्लेबाज हैरी ब्रूक अभी तक 163 रन बना चुके हैं. जिसमें एक 100 रन की बेहतरीन पारी शामिल है. इस मैच में भी सनराइजर्स हैदराबाद टीम को हैरी ब्रूक से बड़े स्कोर की दरकार है.
मयंक मारकंडे
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के तरफ से अभी तक सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज मयंक मारकंडे है. अभी तक इस टूर्नामेंट में मयंक मारकंडे कुल 8 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी मयंक मारकंडे कहर बरपा सकता है.
मार्को जानसन
अभी तक इस टूर्नामेंट में 5 मैचों में मार्को जानसन ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिए हैं और 32 रन बनाए हैं. इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिलती होती है. ऐसे में मार्को जानसन इस मैच में गेंद से कोहराम मचा सकते हैं.
डेविड वार्नर
दिल्ली कैपिटल्स टीम के कप्तान डेविड वार्नर अभी तक इस टूर्नामेंट में 306 रन बना चुके हैं. डेविड वार्नर ने 7 मैचों में से 4 मैचों में अर्धशतक लगाए हैं. इस मैच में भी डेविड वार्नर अपने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं.
अक्षर पटेल
दिल्ली कैपिटल्स के दिग्गज आलराउंडर अक्षर पटेल ने अभी तक अपनी टीम के लिए 182 रन बनाए हैं और 6 विकेट लिए हैं. इस मैच में भी दिल्ली कैपिटल्स टीम के तरफ धमाल मचा सकते हैं.
कुलदीप यादव
कुलदीप यादव काफी प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज है. अभी तक अपनी टीम के लिए 7 विकेट ले चुके हैं. इस मैच में भी यह दिल्ली टीम की तरफ से एक अच्छा विकल्प साबित हो सकते हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, सरफराज खान, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिच नोर्खिया, कुलदीप यादव और ईशांत शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, हैरी ब्रूक, एडेन मार्करम (कप्तान), मयंक अग्रवाल, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, मार्को जेन्सन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.