DC vs SRH IPL 2023 Match 40 Stats And Record Preview: दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, आज के मैच में बन सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड; यहां देखें आंकड़ें
दिल्ली कैपिटल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Photo Credits: Twitter)

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में आज यानी 28 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के सामने सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की चुनौती होगी. दोनों के बीच यह मुकाबला दिल्ली (Delhi) के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की कमान डेविड वार्नर (David Warner) के हाथों में होगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी एडेन मार्कराम (Aiden Markram) करते नजर आएंगे.

यह दूसरी मौका हैं जब दिल्ली कैपिटल्स इस सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलने उतरेगी. पिछले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने हैदराबाद के खिलाफ शानदार जीत दर्ज की थी और अपनी लीग की दूसरी लगातार जीत हासिल की. अब इस मैच में भी दिल्ली की टीम फिर से जीत दर्ज कर अंक तालिका में बढ़त बनाना चाहेगी. KKR vs GT IPL 2023 Match 39 Live Score Update: गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जीता टॉस, कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया पहले बल्लेबाजी करने का न्योता

पिच रिपोर्ट

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजों को भरपूर मदद मिलती है. लेकिन इसके साथ साथ यहां स्पिन गेंदबाज भी अच्छी गेंदबाजी करते हैं. वहीं टीमें ज़्यादातर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनती हैं. इस पिच पर जमकर रन भी बनते हैं.

आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:

टी20 क्रिकेट में एडन मार्करम को 3000 रन पूरे करने के लिए 19 रन की जरूरत है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 100 छक्के पूरे करने के लिए आठ छक्कों की दरकार है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 200 चौकों पूरे करने के लिए सात चौकों की आवश्यकता हैं.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को 2000 रन पूरे करने के लिए 42 रनों की जरूरत है.

आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को 2500 रन पूरे करने के लिए 5 रनों की दरकार है.

आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के स्टार गेंदबाज एनरिच नार्जे को 50 विकेट पूरे करने के लिए एक विकेट की जरूरत हैं.

टी20 क्रिकेट में ललित यादव 1000 रन पूरे करने से 41 रन दूर हैं.

आईपीएल में मुस्ताफिजुर रहमान को 50 विकेट पूरे करने के लिए 3 विकेट चाहिए.

टी20 क्रिकेट में डेविड वॉर्नर को 11500 रन पूरे करने के लिए 15 रनों की जरूरत है.