CSK vs RR, IPL 2024 61th Match: आईपीएल इतिहास में चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दोनों टीमों के आकंड़े
चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स (Photo Credits: Twitter)

CSK vs RR, IPL 2024 61th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 61वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई (Chennai) के होमग्राउंड एमए चिदम्बरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium) में दोपहर साढ़े तीन बजे से शुरू होगा. राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में अबतक प्रदर्शन शानदार रहा है. दूसरी तरफ पांच बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का मिला जुला प्रदर्शन रहा है. टीम प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है. CSK vs RR IPL 2024 Preview: कल राजस्थान रॉयल्स को हरा प्लेऑफ की उमीदें बराकर रखने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स, मैच से पहले जानें हेड टू हेड, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सारे डिटेल्स

इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक 12 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 6 मैच जीते हैं और 6 में हार झेली है, जबकि राजस्थान रॉयल्स ने 11 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान टीम ने 8 मैच जीते हैं और सिर्फ 3 मैचों में हार का सामना किया है. इस बीच दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं.

हेड टू हेड रिकॉर्ड

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल के इतिहास में अब तक 28 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स ने 15 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और राजस्थान रॉयल्स ने 13 मुकाबलों में बाजी मारी है. इस सीजन दोनों टीमों के बीच पहली भिड़ंत होगी. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे. दोनों मैच को राजस्थान रॉयल्स ने अपने नाम किया था. आईपीएल 2022 में खेला गया एक मुकाबला भी

राजस्थान रॉयल्स ने जीता था.

राजस्थान रॉयल्स से इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 15 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान संजू सैमसन ने 14 पारियों में 214 रन बनाए हैं. संजू सैमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 74 रन रहा है. संजू सैमसन के अलावा विस्फोटक सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 5 मैच की 5 पारियों में 40.40 की औसत और 165.57 की स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं. गेंदबाजी में स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 16 मैच में 23.33 की औसत और 7 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट झटके हैं. वहीं, रविचंद्रन अश्विन के नाम 13 विकेट है.

चेन्नई सुपर किंग्स के इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 28 मुकाबले खेले हैं. इसकी 24 पारियों में एमएस धोनी ने 42.53 की औसत और 129.50 की स्ट्राइक रेट से 553 रन बनाए हैं. एमएस धोनी के बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रन रहा है. एमएस धोनी के अलावा मोईन अली ने 7 मैच में 189 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो रवींद्र जडेजा ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 20 मुकाबलों में 21.19 की औसत से 21 विकेट झटके हैं.

एमए चिदंबरम स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन

एमए चिदंबरम स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने अबतक कुल 70 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 49 मैच में जीत और 20 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. जबकि 1 मुकाबला टाई रहा है. इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 246 रन रहा है. दूसरी तरफ, राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इस मैदान पर 8 मुकाबले खेले हैं. राजस्थान रॉयल्स को 2 मैच में जीत और 6 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. इस मैदान पर राजस्थान रॉयल्स का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 223 रन रहा है.