नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 12वें सीजन में चेन्नई के एम. ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने घातक गेंदबाजी की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही चेन्नई (CSK) प्वाइंट टेबल में नंबर एक पर पहुंच गया है. चेन्नई (CSK) के लिए सबसे ज्यादा रन सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस (नाबाद 43) ने बनाए. उन्होंने 45 गेंदों की अपनी पारी में 3 चौके जड़े. अंबाती रायडू (21), सुरेश रैना (14) और शेन वॉटसन (17) के पवेलियन लौटने के बाद डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने चौथे विकेट के लिए केदार जाधव (नाबाद 8) के साथ 30 रन की अविजित साझेदारी की.
कोलकाता (KKR) ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में आंद्रे रसेल की अर्धशतकीय पारी की मदद से 108 रन बनाए. जवाब में 109 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई (CSK) की टीम ने 17.2 ओवर में 3 विकेट खोकर मैच में जीत हासिल कर लिया. यह भी पढ़े-आईपीएल 2019: कोलकाता ने चेन्नई को जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य दिया
.@ChennaiIPL overtake #KKR to go top of the table with 10 points 🙌💛#CSKvKKR pic.twitter.com/xWUFRroDcw
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
वही दीपक चाहर की खतरनाक गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज विवश नजर आए. पारी के शुरुआती 5 ओवरों में उन्होंने 3 ओवर डाले और महज 14 देकर 3 बल्लेबाजों का शिकार किया. उन्होंने कुल 4 ओवर में 20 रन खर्च कर 3 विकेट चटकाए.
As comprehensive as it can get for @ChennaiIPL at the Chepauk.
CSK beat KKR by 7 wickets and 16 balls to spare 💛 #CSKvKKR #VIVOIPL pic.twitter.com/xDVTYMw6Xj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
इनके अलावा हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) भी खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर दो विकेट लिए. उनके अलावा इमरान ताहिर (Imran Tahir) ने भी किफायती गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने भी एक विकेट लिया.