चेन्नई. चेन्नई सुपर किंग्स ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को 20 ओवरों में नौ विकेट के नुकसान पर महज 108 रनों पर ही सीमित कर दिया। कोलकाता के बल्लेबाज शुरू से ही रन बनाने के लिए संघर्ष करते रहे। उसके स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने उसे 100 के पार पहुंचाया।
रसेल कोलकाता के सर्वोच्च स्कोरर रहे। उन्होंने 44 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्कों की मदद से 50 रनों की पारी खेली।
Wicket No.2 for Imran Tahir.
The @ChennaiIPL are on a roll here as the #KKR are reduced to 47/6 in 10.1 overs. pic.twitter.com/7PYR9bdnGo
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
दिनेश कार्तिक ने 19, रॉबिन उथप्पा ने 11 रन बनाए। इन तीनों के अलावा कोलकाता का कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका।
Innings Break!
Oh boy, what a clinical performance this has been from @ChennaiIPL as they restrict #KKR to a total of 108/9. Dre Russ with an unbeaten FIFTY 😎 pic.twitter.com/UN8WlJ3PdS
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2019
चेन्नई के लिए दीपक चाहर ने तीन, हरभजन सिंह और इमरान ताहिर ने दो-दो, रवींद्र जडेजा ने एक विकेट लिया।