
Chepauk Super Gillies vs Trichy Grand Cholas Match Scorecard: चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ के बीच तमिल नाडू प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 का 21वां मुकाबला 23 जून( सोमवार) तिरुनेल्वेली स्थित इंडियन सीमेंट कंपनी ग्राउंड में खेला गया. तमिलनाडु प्रीमियर लीग (TNPL) 2025 के 21वें मुकाबले में चेपॉक सुपर गिल्लीज़ (CSG) ने त्रिची ग्रैंड चोलाज़ (TGC) को 4 रन से हराकर रोमांचक जीत दर्ज की. जिसमें चेपॉक की टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में त्रिची की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन ही बना सकी. तमिलनाडु प्रीमियर लीग में आज खेला जाएगा चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलाज़ मुकाबला, यहां जानें कैसे उठाएं लाइव मैच का लुफ्त
चेपॉक की ओर से बाबा अपराजित ने विस्फोटक अंदाज़ में 40 गेंदों पर 63 रन बनाए, जिसमें कई आकर्षक शॉट्स देखने को मिले. उनके साथ विजय शंकर ने भी 46 गेंदों में 59 रनों की अहम पारी खेली. आरएस मोकित हरिहरन ने तेज़ 25 रन जोड़े। त्रिची के लिए एम गणेश मूर्ति, आर राजकुमार और पी सरवन कुमार ने 1-1 विकेट लिया.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी त्रिची ग्रैंड चोलाज़ की टीम की शुरुआत अच्छी रही. सुरेश कुमार ने 40 गेंदों पर 63 रन बनाए, जबकि जगतीशन कौसिक ने 33 गेंदों पर 45 रन जोड़े. संजय यादव ने भी 19 गेंदों में 29 रन बनाकर संघर्ष किया, लेकिन टीम जीत से 4 रन दूर रह गई। चेपॉक के गेंदबाज़ों में प्रेम कुमार जे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 ओवर में 42 रन देकर 3 विकेट चटकाए, जबकि एम सिलंबरासन और रोहित सुथार ने भी किफायती गेंदबाज़ी की.
चेपॉक सुपर गिलीज़ बनाम त्रिची ग्रैंड चोलस के मैच का स्कोरकार्ड