CSK vs RCB, IPL 2024 Preview: 22 मार्च( शुक्रवार) को रुतुराज गायकवाड़ की चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) चेन्नई के एम चिदंबरम स्टेडियम (चेपॉक) में फाफ डु प्लेसिस की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) से भिड़ेगी. हाई-ऑक्टेन ओपनिंग मैच में विराट कोहली एमएस धोनी के खिलाफ उतरेंगे. मैच में रवींद्र जड़ेजा, रचिन रवींद्र, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डु प्लेसिस और शार्दुल ठाकुर जैसे खिलाड़ी भी शामिल होंगे. आरसीबी पहले ही चेन्नई पहुंच चुकी है. विराट कोहली ने खुलासा किया कि टीम को आरसीबी अनबॉक्स इवेंट के बाद मंगलवार देर रात चार्टर फ्लाइट में सवार होना था. दोनों टीमें टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत का लक्ष्य रखेंगी. यह भी पढ़ें: आज आईपीएल के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से भिड़ेगी चेन्नई सुपर किंग्स, यहां जानें कैसे चुने बेस्ट फैंटेसी प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का चेपॉक पर रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं है. सतह की धीमी प्रकृति ने बैंगलोर के तेजतर्रार बल्लेबाजों को परेशानी में डाल दिया है. दरअसल, सीएसके ने अपने पिछले पांच मैचों में से चार में जीत हासिल की है. अपने आखिरी मुकाबले में सीएसके ने आरसीबी को आठ रनों से हराया था.
IPL में RCB बनाम CSK हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: आईपीएल में RCB और CSK एक दूसरे से 31 बार भीड़ चुके हैं, जिसमें MS धोनी की अगुवाई वाली टीम ने 20 बार जीत हासिल की है. वही 10 बार आरसीबी जीती जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था.
टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 01 आरसीबी बनाम सीएसके में प्रमुख खिलाड़ी(Key Players): विराट कोहली (आरसीबी), फाफ डु प्लेसिस (आरसीबी), मोहम्मद सिराज (आरसीबी), रुतुराज गायकवाड़ (सीएसके), रचिन रविंद्र (सीएसके), रवींद्र जडेजा (सीएसके) ये कुछ ऐसे खिलाड़ी है जो मैच का रुख बदलना जानते है, जिनपर सबकी निगाहें होगी.
वैसे खिलाड़ी जो मिनी बैटल में एक दुसरे को कर सकते है परेशान(Mini Battle): फाफ डु प्लेसिस और शार्दुल ठाकुर के बीच की टक्कर रोमांचक हो सकती है. वही मोहम्मद सिराज और रुतुराज गायकवाड़ के बीच की भिड़ंत भी इस मुकाबले के नतीजे पर असर डाल सकती है.
टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 01 आरसीबी बनाम सीएसके कब और कहां खेला जाएगा?
22 मार्च (शुक्रवार) को IPL 2024 का मैच नंबर 01 CSK बनाम RCB चेन्नई के एमए चिदम्बरम स्टेडियम में भारतीय समयनुसार शाम 08:00 बजे से खेला जाएगा, जिसका टॉस 07:30 बजे होगा.
टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 01 आरसीबी बनाम सीएसके का लाइव टेलीकास्ट और ऑनलाइन स्ट्रीमिंग कैसे देखें?
भारत में टाटा आईपीएल 2024 के टीवी पर प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं. भारत में टीवी पर RCB बनाम CSK मैच नंबर 01 का सीधा प्रसारण देखने के लिए प्रशंसक स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क चैनलों स्टार स्पोर्ट्स 1/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स सेलेक्ट 1/एचडी, स्टार स्पोर्ट्स 1 तमिल, स्टार स्पोर्ट्स 1 तेलुगु और स्टार स्पोर्ट्स 1 कन्नड़ चैनल पर उपलब्जध होगा. जबकि भारत में TATA IPL 2024 के ऑनलाइन स्ट्रीमिंग अधिकार Viacom 18 के OTT प्लेटफॉर्म JioCinema के पास हैं, जो भारत में RCB बनाम CSK मैच नंबर 01 का लाइव स्ट्रीमिंग देखने के लिए प्रशंसक JioCinema ऐप या वेबसाइट पर जा सकते हैं.
टाटा आईपीएल 2024 मैच नंबर 01 आरसीबी बनाम सीएसके की संभावित प्लेइंग XI:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की संभावित प्लेइंग इलेवन: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, कैमरून ग्रीन, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज