भारत का यह दिग्गज तेज गेंदबाज दोबारा खेलना चाहता है टेस्ट क्रिकेट
टीम इंडिया (Photo Credits: Twitter/BCCI)

नई दिल्ली, 29 मार्च: भारत बनाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पांच मैचों की T20I श्रृंखला और वनडे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने दोबारा टेस्ट क्रिकेट मैच खेलने की इच्छा जताई है. भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच इस साल अगस्त में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होनी है. हाल ही में भारत दौरे पर आई इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था.

क्रिकबज के अनुसार, भुवनेश्वर ने कहा, 'मेरी जो भी तैयारियां रहेंगी वो टेस्ट क्रिकेट को ध्यान में रखकर होंगी. हालांकि यह टीम चयन से अलग है लेकिन आईपीएल के दौरान मेरी ट्रेनिंग टेस्ट क्रिकेट को दिमाग में रखकर ही होगी. मैं टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहता हूं.'

यह भी पढ़ें- Ind vs Eng 3rd ODI 2021: भारत ने 2-1 से सीरीज पर जमाया कब्जा, मैच के दौरान बनें ये प्रमुख रिकॉर्ड

उन्होंने कहा, 'मुझे खुशी है कि मैंने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया. मैं लंबी अवधि के बारे में नहीं सोच रहा. अतीत में मेरे लिए चीजें आसान नहीं रही हैं, चाहे वो चोट के कारण हो या खराब फॉर्म की वजह से. वर्कलोड मैनेजमेंट में मुझे ध्यान देने की जरूरत है और टीम प्रबंधन भी इसको लेकर कोशिश कर रहा है.'

भुवनेश्वर ने कहा, 'मैं लंबे समय तक अनफिट रहा हूं तो मुझे पता है कि अगर लगातार क्रिकेट खेलना है तो फिटनेस ऐसी चीज है जिसे मुझे बरकरार रखने की जरूरत है. मुझे पता है कि सामने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज है इसलिए मैं खुद को फिट रखने की कोशिश कर रहा हूं.'