बीते दो सालों में वनडे मैच के दौरान इन खिलाड़ियों का औसत रहा हैं सबसे शानदार, भारत के दो स्टार भी शामिल

देश दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस लोकप्रियता की वजह है दुनिया भर की टीमों से खेल रहे वो खिलाड़ी जिन्होंने अपने हुनर के बलबूते इस खेल को एक नई उड़ान दी है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Getty Images)

नई दिल्ली: देश दुनिया में क्रिकेट की लोकप्रियता लगातार बढ़ती ही जा रही है. इस लोकप्रियता की वजह है दुनिया भर की टीमों से खेल रहे वो खिलाड़ी जिन्होंने अपने हुनर के बलबूते इस खेल को एक नई उड़ान दी है. मौजूदा वक्त में दुनिया भर में तमाम ऐसे बल्लेबाज हैं जिनका क्रिकेट के मैदान में सिक्का बोलता है फिर वो चाहे बाॅलर हों या फिर बल्लेबाज. आज हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने विगत 2 साल में वनडे मैचों के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

5-जो रुट

मुश्किल घड़ी में इंग्लैंड टीम को उबारने का माद्दा रखने वाले जो रुट के प्रदर्शन का कोई सानी नहीं. उन्होंने बीते दो सालों में काफी अच्छा प्रदर्शन किया. बता दें कि उन्होंने इस दौरान वन डे मैचों की 42 पारियां खेली और 64.30 की शानदार औसत से 1929 रनों की धमाकेदार पारी खेली. जिसमें उन्होंने सर्वाधिक रन 133 बनाए। गौरतलब है कि इन मैचों के दौरान उन्होंने 5 शतक और 12 अर्धशतक का रिकाॅर्ड अपने नाम किया. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब तक उन्होंने इंग्लैंड की ओर से 121 वन डे मेच खेले हैं और इस दौरान तकरीबन 4946 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

यह भी पढ़े: टीम इंडिया की सबसे मजबूत कड़ी आज बन गई हैं सबसे बड़ी कमजोरी

4-तमीम इकबाल

तमीम इकबाल बांग्लादेश के ऐक ऐसे खिलाड़ी हैं जिन पर टीम ने हमशा भरोसा किया है. क्योंकि वे ज्यादातर मैचों में लोगों की उम्मीद पर खरे उतरे हैं. बता दें कि उन्होंने वन डे मैच में आखिरी दो सालों में बांग्लादेश टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इन सालों में उन्होंने 26 पारियों में 1443 रन, 68.71 की लाजवाब औसत से बनाये हैं। इस बीच उन्होंने 4 शतक और 11 अर्धशतक अपने नाम किये हैं.

3-रॉस टेलर

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट टीम के बेहतरीन बल्लेबाज राॅस टेलर भी किसी से कम नहीं हैं. उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी की वजह से टीम ने कई बार नामुमकिन जीत पर जीत दर्ज की. इन दो सालों में टेलर ने तकरीबन 30 पारियां खेली और इस दौरान 1607 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. गौरतलब है कि ये स्कोर टेलर ने 69.87 की औसत दर से खड़ा किया। इस बीच उन्होंने 4 शतक व 11 अर्धशतक अपने नाम किये.

2-रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार बल्लेबाज रोहित शर्मा अपनी ताबड़तोड़ और तूफानी बैटिंग के लिए दुनिया भर में मशहूर हैं. वैसे आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि रोहित शर्मा पूरी दुनिया के एक ऐसे अनोखे बल्लेबाज हैं जिन्होंने लागातार 3 दोहरे शतक बनाये हैं. वहीं अगर उनके बीते दो सालों की बात की जाए तो आपको बता दें कि इन दो सालों में भी रोहित का प्रदर्शन लाजवाब रहा है. उन्होंने 40 पारियों में 2323 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 72.59 का रहा। इस बीच रोहित ने 11 शतक व 8 पचासा जड़े.

1-विराट कोहली

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान कोहली टीम के लिए संकट मोचक माने जाते हैं. जब भी टीम इंडिया संकट में घिरी नजर आती है तब-तब विराट के बल्ले से रनों की बरसात होती है. बता दें कि बीते दो साल में कोहली ने 40 पारियां खेलते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. इस दौरान उन्होंने 2662 रन बनाए, जिसमें उन्होंने 12 शतक और 10 अर्धशतक शामिल हैं.

Share Now

\