कोलकाता, 19 नवंबर: बंगाल क्रिकेट टीम (Bengal Cricket Team) के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन (Abhimanyu Easwaran) को कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया है. बीते बुधवार को उनकी जांच की गई थी. कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जानें के बाद ईश्वरन को दो सप्ताह के लिए क्वारंटाइन कर दिया गया है. ऐसे में वह अब अगले सप्ताह शुरू हो रहे बंगाल T20 चैलेंज में खेलेंगे या नहीं इसपर भी संशय बना हुआ है.
बता दें कि बंगाल T20 चैलेंज (Bengal T20 Challenge) की शुरुआत अगले सप्ताह 24 नवंबर से हो रही है और इसका फाइनल मुकाबला 10 दिसंबर को खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबले कोलकाता (Kolkata) स्थित ईडन गार्डन स्टेडियम (Eden Gardens Stadium) में खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमें हिस्सा ले रही हैं.
यह भी पढ़ें- खेल की खबरें | बंगाल टी20 चैलेंज के साथ इडेन गार्डेन्स पर होगी क्रिकेट की वापसी
सीएबी (CAB) ने टूर्नामेंट के लिए सभी स्वास्थ्य नियमों के साथ जैव-सुरक्षित (बायो-बबल) माहौल तैयार किया है. इस टूर्नामेंट में कुल 33 मुकाबलें खेले जाएंगे. इसके लिए टीमों ने 48-48 खिलाड़ियों को चुना है.
बात करें अभिमन्यु ईश्वरन के अबतक के क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने 63 फर्स्ट क्लास क्रिकेट मैच खेलते हुए 109 पारियों में 4398 रन बनाए हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट A क्रिकेट में 57 मैच खेलते हुए 56 इनिंग्स में 2656 और 19 T20 मैच खेलते हुए 17 इनिंग्स 435 रन बनाए हैं.